IND vs SL: ऋषभ पंत के बाहर होते ही चयनकर्ताओं पर भड़के फैंस, कहा उस जैसा नहीं टीम में कोई...

 
IND vs SL: ऋषभ पंत के बाहर होते ही चयनकर्ताओं पर भड़के फैंस, कहा उस जैसा नहीं टीम में कोई...

IND vs SL: भारतीय टीम (Team India) को 3 जनवरी से श्रीलंंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. उससे पहले टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इसमें सबसे ज्यादा चौका देने वाला नाम भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रहा है. पंत को टी20 और वनडे सीरीज दोनों से बाहर कर दिया गया है. पंत ने भारत के लिए हाल ही में बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज में शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर कर देने के फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाला उठाना शुरू कर दिया है.

क्या है ऋषभ पंत की गलती

आपको बता दें कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वो टी20 और वनडे क्रिकेट में बेरंग नजर आते हैं. जिसके चलते उन्हें वनडे और टी20 की टीम से बाहर कर दिया गया है. पंत ने टी20 इंटरनेशनल में 2022 में 25 मैच की 21 पारियों में 21 की औसत 364 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा. वो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी थे. वहीं 2022 में वनडे इंटरनेशनल में पंत ने 10 पारियों में 37 की औसत से 336 रन बनाए. जहां उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वर्ल्ड कप से पंत होंगे बाहर ?

ऐसे में हो सकता है बीसीसीआई और चयनकर्ता उन्हें फिलहाल सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा रखना चाहते हैं. ऋषभ पंत लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें ज्यादा मौके नहीं देना चाहता है क्योंकि वर्ल्ड कप नजदीक है. ऐसे में हो सकता है कि पंत की जगह टीम में कोई होनहार खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ सकता है. पंत की जगह वनडे में केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आया भूचाल

पंत को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर रखने के बाद अब फैंस भी सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं. जहां कुछ फैंस लिख रहे हैं पंत मिस यू, तो कुछ फैंस ने लिखा, पंत ने क्या बिगाड़ा है उस जैसा टीम इंडिया में कोई विकेट कीपर नहीं हैं.

https://twitter.com/popz_shafi/status/1607931998106169344?s=20&t=0yGLA_S00XHJ0Jc1Fn6mZw
https://twitter.com/JANMEJAY_TET/status/1607938095776935937?s=20&t=HQJWrwhMosVmUGDtLv_MZA

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story