{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SL: दिग्गज ने टीम प्रबंधन से लगाई Sanju Samson को खिलाने की गुहार, कह डाली ये भावुक बात

 

IND vs SL: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंडियन टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज (Sanju Samson) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंंने बीसीसीआई और इंडियन टीम के प्रबंधन के गुजारिश की है कि वो संजू को प्लेइंग 11 में जगह दें. आपको बता दें कि संजू सैमसन काफी समय से अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में उन्हें टीम में चुन तो लिया जाता है लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी जाती है.

संजू को टीम में लेकर किया जाता है दरकिनार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में हुई सीरीज में संजू सैमसन को टी20 और वनडे टीम में शामलि किया गया था. जहां पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं दिया. तो वहीं वनडे में कप्तान शिखर धवन ने भी संजू सैमसन को अनदेखा कर दिया.

उस दौरान संजू को टीम में ना खिलाने पर काफी ज्यादा फैंस ने टीम को खरी-खोटी सुनाई थी. इस मामले में कॉग्रेस के नेता शशि थरूर ने भी संजू के पक्ष में बोलते हुए सोशल मीडिया पर कई सारे ट्विट किए थे. अब इसी कड़ी में 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले वसीम जाफर ने संजू के हक में बोलते हुए ट्विट किया है.

जाफर ने की संजू की वकालत

वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं आशा करता हूं कि संजू सैमसन को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के लिए टीम इंडिया में मौका मिले. और उनकी ये दौड़ लगातार लंबी हो. जाफर की मानें तो ​विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मुश्किल से उनके प्रदर्शन में कोई कमी देखने को मिली होगी. जिस कारण वो टीम इंडिया में मिलने वाले अधिक से अधिक मौकों के हकदार हैं.

https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1607262344169803776?s=20&t=_LbuFzkG28wbWwyFTmL1SA

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में टी20 क्रिकेट से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2021 में संजू ने इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. संजू ने इंडिया के लिए 16 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए हैं. वहीं संजू ने 10 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 294 रन बनाए हैं.

संजू सैमसन ने भारत के लिए 2022 में 10 एकदिवसीय और केवल छह टी20 मैच खेले. एकदिवसीय मैचों में, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 70 की औसत और 103 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए. वहीं टी20 में उन्हें मौके ना के बराबर मिले हैं. वो नंबर 3 से लेकर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. संजू मौजूदा समय में 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो