Video: IND Vs SL: ऋषभ पंत का ये छक्का देख ओंधे मुहं गिरा श्रीलंका का ये खिलाड़ी, देखें ये पूरा वीडियो

 
Video: IND Vs SL: ऋषभ पंत का ये छक्का देख ओंधे मुहं गिरा श्रीलंका का ये खिलाड़ी, देखें ये पूरा वीडियो

IND Vs SL: भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट टेस्ट में भारत के धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान खेले गए पंत के एक शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. पंत के इस शॉट पर जोरदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इस शॉट के जरिए पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वीडियो में पंत ने श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज की बॉल पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए जबरदस्त शॉट खेला. इसी के साथ वीडियो में बॉल आसमान में जाती दिख रही है. इस शॉट को रोकने की कोशिश में श्रीलंका के फील्डर मैदान पर मुहं के बल गिर जाते हैं लेकिन बॉल नहीं रुक पाती है। पंत की इस वीडियो को फैंस का खूब साथ मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AK47Akush/status/1503204974213595136?s=20&t=EgVN2QVCuGQ1Ta_eLLeCeg

इस वीडियो को फैंस ऋषभ पंत का ब्रिलियंट मूवमेंट लिखते हुए शेयर कर रहे हैं. पंत ने अपनी 50 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के लिए सिर्फ 31 बॉल लीं. पंत ने अपनी इस पारी में 7 जबरदस्त चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. इस पारी के दौरान ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 161.29 का रहा.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 29 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 68.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 1831 रने बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: INDIA ने 303 रन पर घोषित की दूसरी पारी, श्रीलंका ने 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाया पहला विकेट

जरूर देखें : Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story