{"vars":{"id": "109282:4689"}}

श्रीलंका सीरीज से पहले Sanju Samson ने उड़ाया गर्दा, आसमान चीरते चौके-छक्के ठोक जड़ डाले इतने रन

 

Sanju Samson: श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बल्ले से धमाल मचा दिया है. नए साल से पहले ही संजू ने अपने शानदरा फॉर्म का परिचय दे दिया है. संजू ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से गदर मचा दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट ठोकते हुए आतिशी पारी खेली.

मैदान पर दिखा संजू का तूफान

रणजी ट्रॉफी में केरल और छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला जा रहा है. जहां संजू ने श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल होने से पहले दसुन शानाका को चेतावनी दे दी है. इस मैच में संजू ने धामकेदार बल्लेबाजी करते हुए केरल की ओर से पहली पारी में 3 चौके-3 छक्के ठोक 46 रन जड़ डाले. इससे पहले भी संजू ने पिछले मैचों में आतिशी बल्लेबाजी की है.

मैदान में लगा हुआ था संजू का फोटो

ये मैच सेंट जेवियर कॉलेज थुंबा तमिलनाडु के ग्राउंड पर खेले जा रहा है. जहां मैदान की दीवार पर जू सैमसन की एक बड़ी सी फोटो बनी हुई है. जिसके सामने संजू सैमसन ने ये धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान संजू को कई बार अपनी बड़ी तस्वीर को निहारने का मौका मिला.

https://twitter.com/malludigital1/status/1608065413694242823?s=20&t=T-whb01xfM_7wAloMXl91w

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में टी20 क्रिकेट से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2021 में संजू ने इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. संजू ने इंडिया के लिए 16 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए हैं. वहीं संजू ने 10 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 294 रन बनाए हैं.

संजू सैमसन ने भारत के लिए 2022 में 10 एकदिवसीय और केवल छह टी20 मैच खेले. एकदिवसीय मैचों में, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 70 की औसत और 103 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए. वहीं टी20 में उन्हें मौके ना के बराबर मिले हैं. वो नंबर 3 से लेकर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. संजू मौजूदा समय में 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज

पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो