IND vs SL: यूपी के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेब्यू में मचाया तहलका, 4 विकेट लेकर बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

 
IND vs SL: यूपी के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेब्यू में मचाया तहलका, 4 विकेट लेकर बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SL: भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने वानखेड़े में गेंद से तबाही मचा दी. मावी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ही इंटरनेशन मैच में 4 विकेट झटके. मावी यूपी नोएडा के रहने वाले हैं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर दुनिया को दंग कर दिया. उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया है. इस मैच में श्रीलंका को आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे. वहीं श्रीलंका की टीम 1 रन ही बना पाई.

मावी ने डेब्यू में झटके 4 विकेट

इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मावी ने पथुम निसांका को 1, धनंजय डिसिल्वा को 8, वानिंदु हसरंगा को 21 और महीश थीक्षाना को 1 रन पर आउट कियाशिवम मावी ने डेब्यू में चार विकेट चटकाने के साथ ही अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1610319590411624452?s=20&t=6Q90LXgim8Xse_I0P8u8TQ

ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

शिवम मावी डेब्यू में चार विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है. उनसे पहले बरिंदर स्रान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में डेब्यू करते हुए हरारे में महज 10 रन देकर चार विकेट चटका डाले थे. तो वहीं भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के नाम भी डेब्यू में चार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. अब ऐसा करने वाले मावी तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

https://twitter.com/ajaychauhanlive/status/1610325477159505923?s=20&t=9_zsVfXdAI0KouCLHqnU2A

मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत की टीम 2 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इस मैच में भारत के लिए पहले ईशान किशन ने 37, अक्षर पटेल ने 31 और दीपक हुड्डा ने 4 छक्के और 1 चौके साथ 41 रन बनाए. फिर गेंद से शिवम मावी ने 4 हर्षल पटेल 2 और उमरान मलिक ने भी 2 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story