{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में इस धाकड़ गेंदबाज ने जगह की पक्की, जानें कप्तान समेत गेंदबाज की राय

 

IND vs SL: रविवार को तिरुवनंतपुरम में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुआ मैच काफी ज्यादा धमाकेदार हुआ. जहां पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुबमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने रनों की बरसात करते हुए 390 रन का स्कोप 50 ओवर में खड़ा किया. तो वहीं बाद में मोहम्मद सिराज, कुदीपल यादव और मोहम्मद शमी ने धड़ाधड़ा विकेट चटकाते हुए श्रीलंका की टीम को 73 रनों पर धराशाही कर दिया. जिसके फलस्वरूप भारतीय टीम ने 317 रनों ने वनडे क्रिकेट की विश्व की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली.

सिराज का दमदार प्रदर्शन

इस मैच में मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 में 1 मेडन ओवर फेंका और 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. सिराज इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद हैं कि उनकी जगह अब वनडे विश्व कप 2023 में लगभग पक्की है.

रोहित ने की जमकर तारीफ

इस मैच के खत्म होने के बाद सिराज को लेकर कप्तान रोहित ने कहा कि, इस श्रृंखला अच्छा लगा कि सिराज ऐसी गेंदबाजी कर रहे थे. वह उन सभी स्लिप के हकदार थे. वह एक दुर्लभ प्रतिभा है, जिस तरह से वह पिछले कुछ वर्षों में सामने आया है, यह देखना अच्छा है. वो ताकत से आया है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है.

सिराज ने झटके पांच विकेट

वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन पर कहा कि, मैं पांच विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था. ये मेरा वनडे में पहला पांचवां विकेट होता, लेकिन आपको केवल वही मिलता है जो आपके भाग्य में लिखा होता है. आप कितनी भी कोशिश कर लें. मेरी लय लंबे समय से अच्छी है. आउटस्विंगर अच्छा काम कर रही है, जिससे मैं बल्लेबाजों के मन में कुछ संदेह पैदा करने की कोशिश करता हूं. कप्तान ने बहुत कोशिश की कि मुझे पांच विकेट मिलें, लेकिन हम क्या कर सकते हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1614613025138552833?s=20&t=jAyKdGYYSzsL6QbU6HHlbQ

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया है, साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की. बता दें कि मैच में भारत ने श्रीलंका को 391 रनों का टारगेेट दिया था. जिसका का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो