IND vs SL: टीम इंडिया में अंडर-19 के खतरनाक बल्लेबाज को किया जाएगा शामिल, साथ ही होगी इस दिग्गज की वापसी

 
IND vs SL: टीम इंडिया में अंडर-19 के खतरनाक बल्लेबाज को किया जाएगा शामिल, साथ ही होगी इस दिग्गज की वापसी

IND vs SL: भारतीय टीम (Team India) का 3 जनवरी से पहले श्रीलंका सीरीज के लिए चयन होना है. ये चयन इसी हफ्ते होने वाला है. इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया के लिए एक युवा स्टार टीम में शामलि हो सकता है. इस खिलाड़ी ने अपने खेल का दम अंडर 19 क्रिकेट में हाल ही में दिखाया है. अब समय आ गया है कि ये युवा खिलाड़ी इंडिया के लिए खुद को साबित करे.

कब होगी सीरीजी की शुरूआत

श्रीलंका की टीम 3 जनवरी से भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद सात जनवरी कोटी20 सीरीज पूरी. जिसके बाद होने के बाद श्रीलंकाई टीम 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now

24 घंटों में होगा ऐलान

क्रिकबज की खबर के अनुसार, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को रणजी ट्रॉफी ड्यूटी पर भेज दिया गया है. जहां पर रणजी में धमाकेदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर टीम में मौका मिल सकता है. ऐसे में यश ढुल को टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले 24 घंटों में टीम का ऐलान किया जा सकता है.

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1606997187581603841?s=20&t=YzkkCL1otrqr8YHGVhWmzg

अंडर 19 के इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) हैं. जिन्हें श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. यश को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है. यश लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में जब वो इंडिया के लिए खेलेंगे तो उनके उपर बेहतरीन प्रदर्शन करने का जिम्मा होगा.

जडेजा की होगी वापसी

यश ढुल के अलावा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी वापसी हो सकती है. जडेजा एशिया कप 2022 में चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जडेजा को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन वो फिट ना होने के चलते बाद में बाहर हो गए थे. ऐसे में अब वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 या वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं.

भारत का श्रीलंका दौरा

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरी

पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज

पहला मैच: 10 जनवरी (गुवाहाटी)
दूसरा मैच: 12 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा मैच: 15 जनवरी (त्रिवेंदरम)

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो


Tags

Share this story