IND vs SL: चहल की बात पर कुलदीप ने दिया जबाव, कहा हो गया बस पता ही नहीं चला, जानें पूरा मामला

 
IND vs SL: चहल की बात पर कुलदीप ने दिया जबाव, कहा हो गया बस पता ही नहीं चला, जानें पूरा मामला

IND vs SL: मंगलवार को कोलकाता में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जहां भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दे दी. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव  (Kuldeep Yadav) को मौका दिया.

कुलदीप ने किए 200 विकेट पूरे

श्रीलंका दौरे का दूसरा वनडे मैच खेलने उतरे कुलदीप ने पहले ही ओवर में दिखा दिया कि वो कितने खतरनाक गेंदबाजी है. उन्होंने पहले ही ओवर में श्रीलंका को झटाक दे दिया. इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इन तीन विकेट के साथ ही कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए.

WhatsApp Group Join Now

चहल और कुलदीप की जुगलबंदी

इस मैच के बाद कुलदीप यादव का युजवेंद्र चहल ने इंटरव्यू लिया. जहां चहल ने कहा कि, चहल टीवी वापसी आ गया है कोलकाता में और हमारे साथ मौजूद हैं कुलदीप यादव, सबसे पहले आपको बधाई हो क्योंकि आपके इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो गए हैं. जिस पर कुलदीप यादव ने कहा कि यह मुझे पता नहीं था की मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो गए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लेना एक बहुत बड़ा टास्क है.

चहल ने कहा, कुलदीप अपने बल्लेबाजी के दौरान एक कट शॉट भी मारा. तो कुलदीप बोले में ऊपर से बॉल को निकालना चाहता है, इसलिए मैंने यह शॉट खेला. इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में 34 रन पर खेल रहे कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद कुलदीप ने पिछले मैच में शतक बनान वाले कप्तान दासुन शानका को 2 और चरित असलंका को 15 रन के स्कोर पर कैच आउट किया.

https://twitter.com/BCCI/status/1613748813608669185?s=20&t=yzsm-GDBoODxd6h4DGMNpg

मैच का हाल

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 215 रन बनाए हैं.भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को भारत ने 44वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

इस मैच में भारत के लिए राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए. इसके साथ ही उमरान मलिक ने भी 2 शिकार किए.

श्रीलंका की ओर से नुवानिडु फर्नांडो ने 50, कुसल मेंडिस 34 और डुनिथ वेलालेज ने 32 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से चमिक करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story