{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs Thai Asia Cup: भारत की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री,9 विकेट से थाइलैंड को रौंदा

 

IND vs Thai Asia Cup: भारतीय टीम महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) में आज थाइलैंड (IND vs Thai) के खिलाफ मैच खेल रही है. ये मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच भारतीय गेंदबाजी के आगे थाइलैंड की टीम कहीं ठहरती हुई नजर नहीं आई. थाइलैंड की टीम 15.1 ओवर में 37 रन पर आउट हो गई. जिसके जवाब में भारत ने मात्र 6 ओवर में 9 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया है.

हवा में उड़ी थाइलैंड की टीम

इस मैच में थाइलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नत्थाकन चैंथम का विकेट गंवा दिया है. भारत के लिए पहली सफलता ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने हासिल की. उन्होंने चैंथम को 6 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.इसके बाद नन्नापत कोंचरोएनकाई (12), नरुमोल चाईवाई (3), चनिदा सुथिरुआंग (0), सोर्ननारिन टिप्पोच (2), फन्निता माया (1), रोसेनन कानोह (0), ओनिचा कामचोमफू (0), थिपाचा पुथावोंग (5) नट्टया बूचथम (7), नंथिता बूनसुखम (0) रन ही बना सकीं.

https://twitter.com/ACCMedia1/status/1579393147746275328?s=20&t=nH56DBxmmGVCjNEzN3gL_w

भारत ने 6 ओवर मे जीता मैच

38 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6 ओवर में 40 रन बनाकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.भारत की तरफ से एस. मेघना ने 20 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रन बनाए.वहीं टीम इंडिया का एकमात्र विकेट शैफाली वर्मा (8) के रूप में गिरा.

टीम में हुआ बदलाव

इस मैच से स्मृति मंधाना ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम में एक बदलावा किया है. उन्होंने हरमनप्रीत कौर की जगह एस मेघना को टीम में शामिल किया है.भारतीय फैंस इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1579371377152659457?s=20&t=sO_TQ2irOf7Dm-XxwUnUCA

मंधाना ने लगाया 100

भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ये मैच भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना का 100वां टी20 मैच है। वह हरमनप्रीत कौर के बाद 100 टी20 मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

https://twitter.com/ACCMedia1/status/1579391685167296512?s=20&t=nH56DBxmmGVCjNEzN3gL_w

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडिया

शेफाली वर्मा
स्मृति मंधाना (कप्तान)
सब्बिनेनी मेघना
जेमिमा रोड्रिग्ज
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
किरण नवगिरे
दीप्ति शर्मा
पूजा वस्त्राकर
स्नेह राणा
मेघना सिंह
राजेश्वरी गायकवाड़

थाइलैंड

नन्नापत कोंचरोएनकाई
नत्थाकन चैंथम
नरुमोल चाईवाई (कप्तान)
सोर्ननारिन टिप्पोच
चनिदा सुथिरुआंग
रोसेनन कानोह
फन्निता माया
नट्टया बूचथम
ओनिचा कामचोमफू
थिपाचा पुथावोंग
नंथिता बूनसुखम

ये भी पढ़ें : आया ना मजा.. छोटे कद की बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ा आसमान चीरता छक्का – VIDEO