{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS UAE Asia Cup: राजेश्वरी ने तोड़ दी यूएई की कमर,5 रन पर गिर गए 3 विकेट

 

IND VS UAE Asia Cup: भारत और यूएई  के बीच महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) का चौथा मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए हैं. अब यूएई को जीतने के लिए 179 रन बनाने होंगे.

यूएई की शुरूआत रही खराब

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए हैं. 179 रन के जवाब में यूएई की शुरूआत खराब रही है और उसने अपने 3 विकेट मात्र 5 रन के स्कोर पर गवां दिए.भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए है.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1577230080279040000?s=20&t=axQNtKO336hLI1aYi1_scg

मैच का हाल

ताजा समाचार लिखे जाने तक – इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. जिसके जवाब में यूएई ने 7 ओवर में 3 विकेट खोकर 25 रन बना लिए है.यूएई के लिए कविशा 8 रन और खुशी शर्मा 11 रन बनाकर खेल रही हैं.

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े