IND vs WI 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज के पहले वनडे में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज, देखें ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स

 
IND vs WI 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज के पहले वनडे में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज, देखें ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स

IND vs WI 1st ODI: शुक्रवार भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 22 जुलाई से शुरु होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क (Queens Park Oval) क्रिकेट ग्राउंड शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले हम आपको बताएंगे कि इस मैच में मौसम और पिच किस तहर का रोल निभा सकती है.

आपको बता दें कि इस पहले वनडे मैच में बारिश आने की की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते ये पहला मैच बारिश की वजह से बाधित हो सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए परेशानियां बढ़ सकतीं हैं.

मौसम का हाल

यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां ह्यूमिडिटी 71% तक रहेगी. यहां 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है. यहां होने वाले पहले वनडे के लिए आसमान तो साफ रहेगा लेकिन मौसम में नमी रहने वाली है. जिसके चलते बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में पूरे 100 ओवर तक गेम खेला जाए इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है. बताते चलें कि इस समय त्रिनिदाद के द्वीपों में गर्म मौसम रहता है जिसकी वजह से अक्सर बारिश दस्तक देती रहती है.

WhatsApp Group Join Now
IND vs WI 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज के पहले वनडे में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज, देखें ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती हैं. इस पिच पर भारत ने 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे. इस पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद ना के बराबर मिलने के आसार नजर आ रहे हैं लेकिन मौसम भी इस पिच के लिए अहम मानी जा रही है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा. क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 21 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनमें से भारत को 11 मैच में जीत मिली है. भारत ने इस मैदान में लगातार 8 मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs WI: वेस्टइंडीज से आज दो-दो हाथ करने उतरेगा भारत, जानें मैच की पूरी डिटेल

Tags

Share this story