IND vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

 
IND vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

IND vs WI 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क (Queens Park Oval) क्रिकेट ग्राउंड खेला गया. जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से मात दे दी. इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी और इंडिया ने 3 रनों से मैच जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत की पारी

टीम इंडिया के लिए टॉस हारकर पारी की शुरूआत करने कप्तान शिखर धवन के साथ शुबमन गिल आए. इन दोनों में मिलकर टीम के स्कोर 17.4 ओवर में 119 तक पहुंचाया. टीम को पहला झटका शुबमन गिल (64) के रूप में लगा. इसके बाद धवन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की.

WhatsApp Group Join Now

टीम को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. अय्यर ने 57 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार मात्र 13, संजू सैमसन 12, अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 21 और दीपक हूडा ने 32 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को 308 रन तक पहुंचाया.

IND vs WI 1st ODI

https://twitter.com/BCCI/status/1550602265227997184?s=20&t=aSc0-SDqRHzsERPGzDhHuA

वेस्टइंडीज की पारी

वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करने शाइ होप और काइल मेयर्स आए. वेस्टइंडीज का पहला विकेट 5वें ओवर की पांचवी गेंद पर शाइ होप (7) के रूप में गिरा.काइल मेयर्स ने ब्रुक्स के साथ मिलकर 117 रनों की साझेदारी की. शार्दुल ठाकुर ने 24वें ओवर में ब्रूक (46) को कैच आउट कराके भारत को दूसरी सफलता दिलाई. शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज को तीसरी झटका देते हुए काइल मेयर्स ने 68 गेंदों में 75 रन के स्कोर पर आउट किया.

इसके बाद कप्तान पूरन 25 रन बनाकर 36वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने का शिरकार बने. उनके जाते ही रोवमेन पॉवेल को चहल ने 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. चहल ने ब्रैंडन किंग को 54 रनों के स्कोर पर 45वें में आउट किया.

IND vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

एक समय था जब वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे. जहां मोहम्मद सिराज ने अच्छा ओवर डाला. आखरी 2 गेंदों पर विंडीज को 7 रन जीत के लिए चाहिए थे. जिसके बाद इस ओवर की पांचवी गेंद पर दो रन और आखिरी गेंद पर एक रन गया और भारत ने 3 रनों से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : Virat और Anushka का ब्लैक एंड वाइट लुक हुआ वायरल, जानें मालदीप ट्रिप की पूरी अपडेट

Tags

Share this story