{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs WI 2nd ODI: कब, कहां होगा दूसरा मैच और कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज, जानें प्लेइंग 11 के साथ मैच की पूरी डिटेल्स

 

IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें 24 जुलाई, रविवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जहां इस मैच में टीम इंडिया शिखर धवन कप्तानी में पहला मैच जीत कर आ रही है तो वहीं वेस्टइंडीज निकोलस पूरन की कप्तानी में इस दूसरे मैच को जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी.

टीम के अहम खिलाड़ी

इंडिया के लिए इस मैच में कप्तान शिखर धवन. शुभमन गिल. श्रेयस अय्यर. संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा बल्लेबाजी में तो वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर अहम भुमिका निभा सकते हैं.

दूसरा ODI – IND vs WI
दिनांक – 24 जुलाई
समय – शाम 7 बजे
स्थान – Queen’s Park Oval

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती हैं. इस पिच पर भारत ने 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे. इस पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद ना के बराबर मिलने के आसार नजर आ रहे हैं लेकिन मौसम भी इस पिच के लिए अहम मानी जा रही है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा. क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 21 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनमें से भारत को 11 मैच में जीत मिली है. भारत ने इस मैदान में लगातार 8 मैच जीते हैं.

मौसम का हाल

यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां ह्यूमिडिटी 71% तक रहेगी. यहां 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है. यहां होने वाले पहले वनडे के लिए आसमान तो साफ रहेगा लेकिन मौसम में नमी रहने वाली है. जिसके चलते बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में पूरे 100 ओवर तक गेम खेला जाए इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है. बताते चलें कि इस समय त्रिनिदाद के द्वीपों में गर्म मौसम रहता है जिसकी वजह से अक्सर बारिश दस्तक देती रहती है.

इंडिया और वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

इंडिया: शुबमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा / अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, आर शेफर्ड, काइल मेयर्स, अकील होसेन, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ.

IND vs WI 2nd ODI

ये भी पढ़ें : IND Vs WI: वेस्टइंडीज से आज दो-दो हाथ करने उतरेगा भारत, जानें मैच की पूरी डिटेल