IND vs WI, 3rd T20: सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के धमाके में उड़ा वेस्टइंडीज, 7 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

 
IND vs WI, 3rd T20: सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के धमाके में उड़ा वेस्टइंडीज, 7 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

IND vs WI, 3rd T20: भारतीय टीम (India) ने मंगलवार को खेले गए तीसरे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 1 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकट से मात दे दी. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में तीन विकेट गवाकर 165 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही टीम इंडिया 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.

भारत की पारी

भारत की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने की. रोहित ने पहली गेंद से आक्रमक रूख दिखाया और 5 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 11 रन बनाए. रोहित दुर्भाग्यशाली रहे और रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

WhatsApp Group Join Now

भारत को पहला झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. अय्यर ने 27 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वो 44 गेंदों के 8 चौके और छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत को तीसरा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. हार्दिक 6 गेंदों के 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ऋषभ पंत 33 और दीपका हुड्डा 10 ने मिलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी.

IND vs WI, 3rd T20

IND vs WI, 3rd T20: सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के धमाके में उड़ा वेस्टइंडीज, 7 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

वेस्टइंडीज की पारी

ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पॉवरप्ले में बिना विकेट गवाए 45 रन बनाए. भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई. उन्होंने 8वें ओवर में ब्रैंडन किंग को 20 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन 22 रन पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.

https://twitter.com/FanCode/status/1554556059314167808?s=20&t=Q8q4kEiTyE6q7d4itiTAHg

वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. इस पारी में मेयर्स ने 8 चौके और 4 छक्के जड़े. रोमन पॉवेल ने 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए तो वहीं शिमरॉन हेटमायर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए. जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़े : IND Vs WI 2nd T20 : वेस्टइंडीज के सामने लाचार नजर आए भारतीय बल्लेबाज, 5 विकेट से मिली करारी हार

Tags

Share this story