{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs WI: त्रिनिदाद पहुंची धवन की सेना का जबरदस्त स्वैग देख फैंस बोले भाई अब है वेस्टइंडीज की बारी : Video

 

IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए बुधवार को त्रिनिदाद पहुंच चुकी है. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इसमें शिखर धवन का स्वैग और श्रेयस अय्यर का स्टाइल अलग ही दिख रहा है. इस वीडियो में आप मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को विक्ट्री साइन दिखाते हुए देख सकते हैं. मानों जैसे वो कह रहे हों कि अब है वेस्टइड़ीज की बारी..

IND vs WI

https://twitter.com/BCCI/status/1549566146067800064?s=20&t=bOoIZRsvcR53-L3hnUw3Zw

इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान शिखर धवन संभालते हुए नजर आएंगे. तो वहीं वेस्टइंडीज की कमान निकोलस पूरन के हाथ में होगी. इस सीरीज से भारत ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

इस दौरे पर पहला वनडे मैच टीम इंडिया शुक्रवार 22 जुलाई को खेलने वाली है. ये मैच Queen’s Park Oval में खेला जाएगा. जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

पहला ODI – IND vs WI
दिनांक – 22 जुलाई
समय – शाम 7 बजे
स्थान – Queen’s Park Oval

Image credits - https://twitter.com/BCCI

इंडिया का स्क्वाड

इंडिया – शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

वनडे शेड्यूल

1st ODI – Port of Spain, Trinidad and Tobago, 22 July भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

2nd ODI – Port of Spain, Trinidad and Tobago, 24 July भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

3rd ODI – Port of Spain, Trinidad and Tobago, 27 July भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

ये भी पढ़ें : Viral Video: Miller की इस धमाकेदार एंट्री के फैंस हुए दिवाने, आप भी देखें ये किलिंग वीडियो