IND vs WI: अय्यर ने गोली की रफ्तार से मारी गेंद, पूरन ने हवा में कूदकी लगाकर पकड़ा जबरा कैच, देखें ये फाड़ू वीडियो

 
IND vs WI: अय्यर ने गोली की रफ्तार से मारी गेंद, पूरन ने हवा में कूदकी लगाकर पकड़ा जबरा कैच, देखें ये फाड़ू वीडियो

IND vs WI: भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का जलवा देखने को मिला. पूरन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो से भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी लाइमलाइट में आ गए.

इस वीडियो में कैरेबियाई कप्तान ने एक शानदार कैच लपक कर सनसनी मचा दी है. मैच में एक समय शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) की एक गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश की और बॉल कवर्स के उपर मारने के लिए वो कवर्स पर खड़े निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे.

WhatsApp Group Join Now

निकोलस पूरन ने हवा में छलांग लगाते हुए स्पाइडरमैन बनकर शानदार कैच लपक लिया. इसकी साथ अय्यर की शानदार पारी का अंत हो गया. इस वीडियो को फैंस की ओर से जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

IND vs WI

https://twitter.com/FanCode/status/1550520242811547649?s=20&t=YAIIOSWigUI9y4dHJNW5iQ

इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर दुर्भाग्यशाली रहे और पूरन ने बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. अपनी बल्लेबाजी के दौरान अय्यर ने धवन के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

IND vs WI: अय्यर ने गोली की रफ्तार से मारी गेंद, पूरन ने हवा में कूदकी लगाकर पकड़ा जबरा कैच, देखें ये फाड़ू वीडियो

मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी और इंडिया ने 3 रनों से मैच जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

Tags

Share this story