IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे के लिए कब उड़ान भरेगी टीम इंडिया, जानें

 
IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे के लिए कब उड़ान भरेगी टीम इंडिया, जानें

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के दौरे की शुरूआत 12 जुलाई से होने वाली है. भारत की टीम का ये दौरा काफी ज्यादा लंबा होने वाला है. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. भारतीय टीम इस दौरे पर लगभग 1 महीने से ज्यादा रहने वाली है. ये दौरा 12 जुलाई में शुरू होगा और 13 अगस्त को खत्म हो जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन अगले हफ्ते होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के लिए कब रवाना होने वाली है.

1 जुलाई को रवाना होगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज में सबसे पहले भारत की टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम के लिए अपलब्ध रहेंगे और उनकी कप्तानी में टीम ये सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. ऐसे में टीम इंडिया 1 जुलाई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों में ढालने के लिए टेस्ट सीरीज शुरू होने से 10 दिन पहले पहुंच जाएगी. ऐसा करने पर टीम के खिलाड़ियों को पूरी तरह तैयारी करने का मौका मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इस सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. आराम दिए जाने वाले खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम सामने आ रहा है. तो वहीं यशस्वी जायसलावाल और मुकेश कुमार को टीम में मौका मिल सकता है. वहीं हार्दिक की कप्तानी में टी20 सीरीज के लिए टीम में रिंकू सिंह जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम को 1 महीने का आराम करने का मौका मिला है. इस 1 महीने के रेस्ट के बाद रोहित शर्मा पूरी तरह सलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र बताया है कि कप्तान रोहित पूरी तरह फिट हैं वो इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ होंगे.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story