{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs WI: पहले वनडे में चमक सकते हैं भारत के ये तीन सितारें, जानें इनके जादुई आंकड़े

 

IND vs WI: भारतीय टीम को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में 22 जुलाई से वेस्टइंड़ीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया के तीन इन फॉर्म बल्लेबाजों से टीम को बड़ी उम्मीद होंगीं. इन बल्लेबाजों ने इंडिया के लिए पिछले कुछ समय में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत टीम अब इन पर दाव लगाने को तैयार है.

वेस्टइंड़ीज दौरे के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. जिसके चलते अब इन खिलाड़ियों पर सबकी ही नजरें रहेंगी. इन खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak hooda) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (sanju samson) के नाम मौजूद हैं.

Deepak Hooda

दीपक हुड्डा ने हाल ही में अपने बल्ले से जबरदस्त कहर बरपाया है. उन्होंने पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 में शतक जड़ा तो फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाज करते हुए उन्होंने सबको प्रभावित किया. दीपक ने भारत के लिए 2 वनडे मैचों में 55 रन बनाए हैं. जबकि 6 टी20 में 205 रन बनाए हैं.

IND vs WI

image credits : https://twitter.com/HoodaOnFir

Sanju Samson

जहां संजू को टीम में खेलने के कम मौके मिले हैं लेकिन जितने भी मौके उन्हें मिले हैं उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर के दिखाया है. उन्होंने हाल ही आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. संजू ने भारत के लिए एक वनडे मुकाबला खेला है. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर 46 रन बनाए हैं. वहीं 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 251 रन बना चुके हैं.

Shubman Gill

शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 11 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था ऐसे में अगर गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वो अपने आप को साबित करने के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Credit - Instagram

वनडे शेड्यूल

1st ODI – Port of Spain, Trinidad and Tobago, 22 July भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

2nd ODI – Port of Spain, Trinidad and Tobago, 24 July भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

3rd ODI – Port of Spain, Trinidad and Tobago, 27 July भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

ये भी पढ़ें : Viral Video: Miller की इस धमाकेदार एंट्री के फैंस हुए दिवाने, आप भी देखें ये किलिंग वीडियो