{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs ZIM 1st ODI: धवन ने कप्तानी राहुल को देने पर मैच से पहले बोली ये बड़ी बात, देखें वीडियो और जानें क्या कहा

 

IND vs ZIM 1st ODI: गुरूवार को इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. उससे पहले इंडियन टीम के बाएं हाथ के विस्फटोक और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम के युवाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बतातें चलें कि इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था फिर बाद में केएल राहुल को कप्तान बनाकर धवन को कप्तानी से हटा दिया गया.

ऐसे में पहले वनडे से पहले उपकप्तान शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि बहुत अच्छी खबर है कि राहुल टीम में वापस आ गया है और टीम की अगुवाई भी करेगा. वह इस भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है. एशिया कप शुरू होने से पहले यह उसके लिए एक अच्छी तैयारी होगी. हमें उसे इस दौरे से काफी फायदा होगा.

धवन ने कहा कि वाशिंगटन का टीम से बाहर होना दुखद है. वह टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन यह करियर का हिस्सा है. उम्मीद है, वो जल्द ठीक हो जाएंगे. एक स्पिनर के रूप में उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम में कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा के रूप में विकल्प है. हम इस दौरे पर अच्छा करेंगे और हमारी टीम बेहतरीन है.

IND vs ZIM 1st ODI

https://twitter.com/BCCI/status/1559540441376227331?s=20&t=W8bLrPkIscZvoJCTMVKXMw

बता दें कि धवन 2015 विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अधिक रन बना चुके हैं. जबकि 2019 विश्व कप से चोट के कारण बाहर हो चुके थे.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: जसप्रीत बुमराह की तेज-तर्रार यॉर्कर ने जला दी बल्लेबाज की बत्ती, फैंस ने की जमकर हूटिंग, देखें वायरल वीडियो