IND vs ZIM, 2nd ODI: भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से चटाई धूल, शार्दुल और सैमसन ने दिखाया जबरदस्त खेल

 
IND vs ZIM, 2nd ODI: भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से चटाई धूल, शार्दुल और सैमसन ने दिखाया जबरदस्त खेल

IND vs ZIM, 2nd ODI: भारत और ज़िम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच खेला गया तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को भारत ने अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजो ने ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम को 161 रन पर ढेर कर दिया. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 25वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. अब 22 अगस्त को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा.

भारत की पारी

इस मैच में भारत के लिए कप्तान राहुल और उपकप्तान शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. भारत की 162 रनों का पीछा करते करते हुए शुरूआत बेहद खराब रही और कप्तान केएल राहुल मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल को विक्टर नेयुची ने एलबीडबल्यू आउट किया. इसके बाद शिखर धवन ने आक्रमक तेवर अपनाए और 33 रनों की धमाकेदार पारी खेली. धवन का विकेट तनाका चिवांगा ने लिया.

WhatsApp Group Join Now

भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुबमन गिल के साथ जाते जाते धवन दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर गए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन और शुबमन गिल के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी में गिल ने 30 रन बनाए और ईशान सिर्फ 6 रन ही बना पाए. ईशान को 6 रन के स्कोर पर ल्यूक जोंग्वे बोल्ड किया.

IND vs ZIM, 2nd ODI

https://twitter.com/BCCI/status/1560978540601827329?s=20&t=EXiyZ5J1r8rbsxiWicMRnw

किशन के बाद शुबमन गिल 33 रन बनाकर आउट हुए. गिल के अलावा दीपक हूडा 25 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए. संजू नॉट आउट 43 रन बना टीम को जीत दिलाकर लौटे. संजू ने अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके साथ ही भारत ने 5 विकेट से मैच जीत लिया.

IND vs ZIM, 2nd ODI: भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से चटाई धूल, शार्दुल और सैमसन ने दिखाया जबरदस्त खेल
Source- Twitter

जिम्बाब्वे की पारी

भारत को पहला विकेट 9वें ओवर में मिला. जब मोहम्मद सिराज ने कैतानो को 7 रन पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज इनोसेंट केइया (16) और कप्तान रेजिस चकाबवा (2) रने बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने. जिम्बाब्वे के लिए विलियम्सन और रयान बर्ल ने महत्वपूर्ण साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन विलियम्सन ने बनाए. विलियम्सन ने 42 और बर्ल ने नॉट आउट 39 रन बनाए. इसके साथ ही टीम 161 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : Asia Cup Records: भारत से जुड़ी ये बड़ी बात नहीं है आपको पता तो फटाफट से जान लीजिए

Tags

Share this story