{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs ZIM, 2nd ODI: दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 

IND vs ZIM, 2nd ODI: भारतीय टीम जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के खिलाफ शानिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 मिनट पर शुरू होगा. इस मैच में कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे इसलिए पिछले मैच वाली टीम में कोई भी बदलवा होने की कोई उम्मीद नहीं हैं.

इस सीरीज में भारतीय टीम पहला मैच 10 विकेट से जीतकर 1-0 से आगे हो चुकी है. ऐसे में इस मैच को जीतते ही ये सीरीज टीम इंडिया के नाम हो जाएगी. इस मैच में पिछले मैच के हीरो रहे शिखर धवन और शुबमन गिल पर बल्लेबाजी में रहेगी तो वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने पर रहेगी.

भारत के लिए पहले वनडे मैच में शिखर धवन और शुबमन गिल 81 और 82 रन नाबाद बनाए थे. तो वहीं पक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे. दीपक ने तो धमाकेदार वापसी करते हुए ऊपरी क्रम के तीन बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई थी.

IND vs ZIM, 2nd ODI

Image credits - https://twitter.com/BCCI

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11

इंडिया: शुभमन गिल, शिखर धवन, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

जिम्बाब्वे: इनोसेंट काया, तदीवानाशे मारुमनी/ताकुदजवानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची.

ये भी पढ़ें : Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की अंग्रेजी सुन फैंस ने लगाए जोरदार ठहाके, वीडियो देख लें पूरा मजा