IND vs ZIM: अर्शदीप ने तेज-तर्रार इनस्विंगर से बल्लेबाज को किया चित, डंडा तोड़ हवा में बिखेरी गिल्लियां, देखें वीडियो

 
IND vs ZIM: अर्शदीप ने तेज-तर्रार इनस्विंगर से बल्लेबाज को किया चित, डंडा तोड़ हवा में बिखेरी गिल्लियां, देखें वीडियो

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सुपर 12 का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. जिसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं.

जिम्बाब्वे की पीरी - 28/3

इस मैच जिम्बाब्वे के लिए कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) और वेस्ले मधेवेरे ने पारी की शुरूआत की. जिम्बाब्वे की शूरूआत बेहद खराब रही और पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मधेवेरे को शून्य के स्कोर पर विराट कोहील के हाथों शॉर्ट कवर्स पर कैच आउट कराया.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद क्रीज पर आए रेजिस चकबवा भी कुछ खास नहीं कर पाए और शून्य के स्कोर पर अर्शदीप सिंह की इन स्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. अर्शदीपर ने चकबवा के स्टंप तोड़ते हुए गिल्लियां बिखेर दीं.

इसके बाद क्रेग एर्विन सीन विलियम्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं. सीन विलियम्स भी 11 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. इस समय जिम्बाब्वे के लिए क्रेग एर्विन 12 और सिकंदर रजा 0 रन बनाकर डाटे हुए हैं.

भारत की पारी - 186/5

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की है. इन दोनोंं ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. रोहित शर्मा के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा. कप्तान रोहित अपनी टीम के लिए 15 रनों का योगदान दिया. इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए.

राहुल ने जड़ा पचासा

इस मैच में केएल राहुल 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहींं विराट कोहली 25 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत ने अपना तीसरा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा पंत 3 रन बनाकर आउट हो गए.

सूर्या ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में सूर्या ने 23 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में सूर्या ने 5 चौके और 3 छक्के मारे. सूर्या यहीं नहीं रूके और उन्होंने पारी की आखिरी दो गेंदो पर 1 चौके और 1 छ्क्का ठोक 10 रन बनाए. इस पारी में सूर्या ने 25 गेंदों 61 रन बनाए. जहां उन्होने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.

इस दौरान सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का स्ट्राइक रेट का रहा. सूर्या के अलावा हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही अक्षर पटेल 1 रन बना पाए. भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1589192766890070017?s=20&t=WTeAp6QB3IdIV40ZTbD9Tg

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11

भारत

केएल राहुल
रोहित शर्मा (सी)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ऋषभ पंत (डब्ल्यू)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

IND vs ZIM: अर्शदीप ने तेज-तर्रार इनस्विंगर से बल्लेबाज को किया चित, डंडा तोड़ हवा में बिखेरी गिल्लियां, देखें वीडियो

जिम्बाब्वे

वेस्ले मधेवेरे
क्रेग एर्विन (सी)
रेजिस चकबवा (डब्ल्यू)
सीन विलियम्स
सिकंदर रजा
टोनी मुनयोंगा
रयान बर्ल
तेंदई चतरा
रिचर्ड नगारवा
वेलिंगटन मसाकाद्जा
ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story