{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs ZIM: ऐसा कैच कभी देखा है क्या भाई, दांईं ओर भागते हुए जंप मारकर फील्डर ने लपकी गेंद, देखें ये अद्भुत वीडियो

 

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सुपर 12 का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. जिसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखेे जाने तक जिम्बाब्वे ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं.

पंत भी रह गए हैरान

आज के इस मैच में दिनेश कार्तिक की जगह पंत को जगह मिला लेकिन पंत नहीं चले. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकेट लेने के लिए रयान बर्ल का शानदार कैच पकड़ा. जिसे देख सब हैरान रह गए. इस कैच पर खुद पंत को भी भरोसा नहीं हुआ.

https://twitter.com/Cricketracker/status/1589183156686848000?s=20&t=WTeAp6QB3IdIV40ZTbD9Tg

पंत को रयान बर्ल ने किया चलता

इस मैच में भारत की पारी के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला. जहां फैंस को बेहतरीन फील्डिंग का नमूना देखने को मिला. ये पूरी घटना भारतीय पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद का था. जहां क्रीज पर भारत के लिए ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स गेंदबाजी कर रहे थे.

इस गेंद पर ऋषभ पंत ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए. मिडऑन की ओर एक धमाकेदार शॉट लगाया. इस शॉट को देख लगा कि गेंद बाउंड्री पार छक्के के लिए जाक गिरेगी. लेकिन गेंद वहां खड़े फील्डर के पास जा पहुंची. वहां रयान बर्ल ने एक अद्भुत कैच पकड़कर तहलका मचा दिया.

बाउंड्री लाइन पर उड़कर पकड़ा कैच

बाउंड्री लाइन पर खड़े रयान बर्ल ने अपनी दांई ओर भागते हुए हवा में छलांग लगाकर पंत का बेहतरीन कैच पकड़ा. इसी के साथ पंत टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 5 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने. इस मैच में पंत को दिनेश कार्तिक की जगह खिलाया था. ऐसे में पतं से भारतीय फैंस को रन बनाने की उम्मीद थी.

इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल ने 51 और सूर्याकुमार यादव ने नाबाद 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा कोहली ने 26 रन बनाए. इस मैच में रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

https://twitter.com/BCCI/status/1589207258524946432?s=20&t=Lb4JWCWFWBkB0aoaW0MzBA

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11

भारत

केएल राहुल
रोहित शर्मा (सी)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ऋषभ पंत (डब्ल्यू)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे

वेस्ले मधेवेरे
क्रेग एर्विन (सी)
रेजिस चकबवा (डब्ल्यू)
सीन विलियम्स
सिकंदर रजा
टोनी मुनयोंगा
रयान बर्ल
तेंदई चतरा
रिचर्ड नगारवा
वेलिंगटन मसाकाद्जा
ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो