comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भारत को हराया तो वहीं के लड़के से करूंगी शादी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ट्वीट हुआ वायरल

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भारत को हराया तो वहीं के लड़के से करूंगी शादी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ट्वीट हुआ वायरल

Published Date:

IND vs ZIM: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी क्रिकेट पर एक ट्वीट कर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल, उन्होंने भारत और जिंबॉब्वे को लेकर कहा कि अगर इसमें भारत हार जाता है तो मैं जिंबॉब्वे के लड़के से शादी करूंगी। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी लेने लगे।

IND vs ZIM मैच के लिए ऐक्ट्रेस ने किया ट्वीट

सेहर शिनवारी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘अगर जिंबॉब्वे की टीम करिश्मा दिखाती है और अगले मैच में भारत को हराती है तो मैं जिंबॉब्वे के किसी लड़के से शादी करूंगी।’ बस फिर क्या था, कुछ देर में ही उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिस पर लोग तरह – तरह के कमेंट करते हुए मजा लेने लगे।

लोगों ने यूं ली चुटकी

पत्रकार श्याम मीरा सिंह लिखते हैं कि मैं जिंबॉब्वे से हूं। पत्रकार संजय किशोर ने पूछा कि छोटी बच्ची हो क्या? मोहम्मद वाहिद नाम के एक यूजर ने लिखा कि बांग्लादेश वालों को ये ऑफर मिला होता तो रिजल्ट कुछ और होता।

अश्विनी यादव नाम के एक यूज़र चुटकी लेते हुए लिखते हैं – लगता है दीदी, तुमको शादी करने का मन ही नहीं है इसलिए इस तरह का ट्वीट कर रही हो। कौशिक नाम के एक यूजर ने लिखा – मैं इस मैच का अंपायर रहूंगा, मेरे साथ भी डील कर सकती हो। राजेंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने पूछा कि भारतीयों के लिए भी कोई ऑफर है?

भारत के खिलाफ पहले भी कर चुकी है ट्वीट

यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने भारत के खिलाफ इस तरह का ट्वीट किया हो। इससे पहले उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर एक ट्वीट में लिखा था कि अगर भारत बिना बेईमानी के इस मैच को जीत जाता तो मैं अपना नाम बदलकर नरेंद्र मोदी रख सकती थी। इसके साथ उन्होंने बीसीसीआई पर भी बेईमानी का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...