{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, सेमाफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

 

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने महज 115 रन पर ढ़ेर हो गई.

https://twitter.com/ICC/status/1589216962424586240?s=20&t=5IuEAADzEHBMevxJ_QrKBA

जिम्बाब्वे की हुई खराब शुरूआत

187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे का पहला विकेट पारी की पहली गेंद पर ही गिर गया है.मधेवेरे ने भुवनेश्वर की गेंद को कवर की दिशा में खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे शार्ट कवर में खड़ें विराट कोहली के पास चली गई.कोहली ने शानदार कैच पकड़ा और भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी.

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे की टीम को तीसरे ओवर में दूसरा झटका दिया. मधेवेरे के बाद रेजिस चकाभवा भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके गए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें क्लीन बोल्ड आउट किया.

https://twitter.com/ICC/status/1589201905884008448?s=20&t=5IuEAADzEHBMevxJ_QrKBA

छठे ओवर की आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा.मोहम्मद शमी ने शॉन विलियम्स को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया.विलियम्स 18 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए.

ऐसा रहा IND vs ZIM मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. केएल राहुल ने शुरुआत में और सूर्यकुमार यादव ने आखिर में बेहतरीन पारी खेली. दोनों ने अर्धशतक जमाया. राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए.

वहीं, सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने मैच के अंत में कई अविश्वसनीय शॉट्स लगाए.अपनी पारी में सूर्यकुमार ने छह चौके और चार छक्के लगाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। रेयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.

वहीं, सिकंदर रजा ने 34 रन की पारी खेली. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला. सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेंगी भारतीय टीम

 टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेला गया। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद सुपर-12 राउंड में भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई हेै. उसके 5 मैच में 8 अंक हैं. भारत का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ होगा.

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल- 

•    न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
•    भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे) 

सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें

•    ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
•    ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान

भारत की पारी-186/4

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की है. इन दोनोंं ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. रोहित शर्मा के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा. कप्तान रोहित अपनी टीम के लिए 15 रनों का योगदान दिया. इसके बाद राहुल ने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. केएल राहुल ने छक्का लगाकर 33 गेंदों पर अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया.

कोहली ने इस मैच में 25 रनों का योगदान दिया.सूर्या ने 25 गेंदों 61 रन बनाए. जहां उन्होने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट का रहा. सूर्या के अलावा हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही अक्षर पटेल 1 रन बना पाए. भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाए.

सूर्या की तूफानी पारी

इस मैच में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का जलाव देखने को मिला. सूर्या ने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.इस मैच में सूर्या ने 23 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में सूर्या ने 5 चौके और 3 छक्के मारे. सूर्या यहीं नहीं रूके और उन्होंने पारी की आखिरी दो गेंदो पर 1 चौके और 1 छ्क्का ठोक 10 रन बनाए. इस पारी में सूर्या ने 25 गेंदों 61 रन बनाए. जहां उन्होने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.

https://twitter.com/ICC/status/1589191372745179138?s=20&t=5IuEAADzEHBMevxJ_QrKBA

राहुल ने जड़ा पचासा

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की.इन दोनोंं ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े.इसके बाद राहुल ने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. केएल राहुल ने छक्का लगाकर 33 गेंदों पर अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया. जिसके बाद अगली ही गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए। उन्हें सिकंदर रजा ने आउट किया.

https://twitter.com/ICC/status/1589181026840059904?s=20&t=5IuEAADzEHBMevxJ_QrKBA

भारत और जिम्मबाब्वे की प्लेइंग 11

भारत

केएल राहुल
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
रिषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे

वेस्ले मधेवेरे
क्रेग एर्विन (c)
रेजिस चकबवा (wk)
सीन विलियम्स
सिकंदर रज़ा
टोनी मुनयोंगा
रयान बर्ल
वेलिंग्टन मसकजदा
तेंदई चतरा
रिचर्ड नगारवा
ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो