IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को पटखनी देकर सेमीफाइनल में एंट्री मारेगा भारत, जानें पिच, मौसम और प्लेइंग 11 की पूरी डिटेल्स

 
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को पटखनी देकर सेमीफाइनल में एंट्री मारेगा भारत, जानें पिच, मौसम और प्लेइंग 11 की पूरी डिटेल्स

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में कल यानी रविवार, 6 नवंबर को धमाकेदार टक्कर होने वाली है. जिम्बाब्वे की टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धूल चटा चुकी है. तो इस टूर्नामेंट में इंडिया के शेरों की दहाड़ भी खूब सुनाई दी है. अब इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ग्रुप 2 में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में विस्फोटक एंट्री मारना चाहेगी. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू हो जाएगा. इस मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होगा. इसके साथ ही इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं जिम्बाब्व की कमान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के हाथों में होगी. इस टी20 वर्ल्ड कप में बारिश की वजह से अब तक कई मैच धूल चुके हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों कप्तान इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहंगे.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की विकेट आम तौर पर तेज गेंदबाज के लिए फायदेमंद होती है. लेकिन स्पिनरों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है. इस पिच पर बल्लेबाज एक बार सेटल होने के बाद अपने शॉट खेलने की कोशिश कर सकते हैं. इस पिच पर टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा. इस पिच का ओसतन स्कोर 160 है.

मोसम रिपोर्ट

इस वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश के चलते धुल चुके हैं. ऐसे में इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है. वहीं इन दोनों टीमों के समर्थक मैच पूरा होते हुए देखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में रविवार को 30 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यहां ठंड भी बहुत है. उच्चतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है.

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को पटखनी देकर सेमीफाइनल में एंट्री मारेगा भारत, जानें पिच, मौसम और प्लेइंग 11 की पूरी डिटेल्स

भारत और जिम्मबाब्वे की संभावित प्लेइंग 11

भारत

केएल राहुल
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे

वेस्ले मधेवेरे
क्रेग एर्विन (c)
रेजिस चकबवा (wk)
सीन विलियम्स
सिकंदर रज़ा
मिल्टन शुम्बा
रयान बर्ल
ल्यूक जोंगवे
तेंदई चतरा
रिचर्ड नगारवा
ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story