{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs ZIM: राहुल ने उड़ाया गर्दा, आसमान चीरते चौके-छक्के कूट मचा दी तबाही, देखें वीडियो

 

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सुपर 12 का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. जिसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 79 रन बनाए हैं. इस समय क्रीज पर केएल राहुल और विराट कोहली मौजूद हैं.

इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं जिम्बाब्व की कमान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के हाथों में होगी. इस मैच में भारत की टीम में एक बदलाव हुआ. दिनेश कार्तिक की जगह बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया गया है. इस मैच तो जीतकर भारत ग्रुप 1 में टॉप पर रहना चाहेगी.

https://twitter.com/ICC/status/1589161219310731264?s=20&t=WTeAp6QB3IdIV40ZTbD9Tg

भारत की पारी - 100/3

इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की है. केएल राहुल ने पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा. राहुल ने पैड पर आई गेंद को पिक करते हुए धमाकेदार पिकअपशॉट के साथ थर्डमैन की ओर गगनचुंबी छक्का जड़ा.

15 रन बनाकर आउट हुए रोहित

इन दोनोंं ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. रोहित शर्मा के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा. कप्तान रोहित अपनी टीम के लिए 15 रनों का योगदान दिया. इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए.

इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. के एल राहुल ने 8वें ओवर मे रयान बर्ल को एक धमाकेदार छक्का और फिर एक शानदार चौका ठोका. इसके बाद राहुल ने पारी के 10वें ओवर नें हाथ खोलते हुए फिर से एक धमाकेदार चौका कूट जाला.

इस मैच में केएल राहुल 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 145.71 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 51 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही विराट कोहली 25 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. ताखा खबर लिखे जाने तक सूर्याकुमार यादव 3 और ऋषभ पंत3 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस सयम भारत का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं.

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11

भारत

केएल राहुल
रोहित शर्मा (सी)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ऋषभ पंत (डब्ल्यू)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे

वेस्ले मधेवेरे
क्रेग एर्विन (सी)
रेजिस चकबवा (डब्ल्यू)
सीन विलियम्स
सिकंदर रजा
टोनी मुनयोंगा
रयान बर्ल
तेंदई चतरा
रिचर्ड नगारवा
वेलिंगटन मसाकाद्जा
ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो