{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती, वीडियो में कैद हुए यादगार पल, देखें

 

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 अक्टूबर को (IND vs ZIM) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले आज टीम इंडिया मेलबर्न में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी. ये मैच इंडिया के लिए जीतना जरूरी है. इस वक्त ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका के मैच हारने और पाकिस्तान के मैच जीतने से रोमांच आ गया है. ऐसे में अब इंडिया जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप 2 में टॉप करते हुए सीधा सेमीफाइन का टिकट कटा सकती है.

आज होगा भारत का अभ्यास सत्र

भारतीय टीम गुरूवार को एडिलेड से मेलबर्न पहुंची थी. अब आज टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेती हुई नजर आएगी. भारत के लिए राहत की बात है कि केएल राहुल भी पुराने रंग में वापस लौट आए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड अर्धशतकीय पारी खेली थी.

वीडियो में दिखा सूर्या का जलवा

ऐसे में बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बीसीसीआई के ऑफिशिय ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसको फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में टीम इंडिया बस से मेलबर्न आती हुई दिखाई दे रही है.

वीडियो में सूर्यकुमार यादव कोच विक्रम राठोर के साथ प्लेन में बैठे हैं. तभी मोहम्मद सिराज उनपर कैमरा लाते हैं और उन्हें नंबर 1 कहते हैं. इसके बाद वो अक्षर पटेल से बात करते हुए नजर आते हैं. इसके बाद वीडियो के अंत में केएल राहुल भी नजर आते हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1588384727836172289?s=20&t=YHP5IR421dfE7yCHPeuh8Q

इन बल्लेबाजों का चलना होगा जरूरी

भारत के लिए इन दिनों विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन टीम के लिए हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन निकलना बेहद जरूरी है. ऐसे में टीम ये भी चाहेगी कि अक्षर पटेल भी बल्ले से रन मारें. जिससे टीम उनको पिंच हिटर के तौर पर इस्तेमाल कर सके.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • युजवेंद्र चहल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो