IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से करो या मरो वाले मैच में भिड़ेंगी भारत की बेटियां, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से करो या मरो वाले मैच में भिड़ेंगी भारत की बेटियां, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ अब से कुछ ही देर में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेलने के लिए उतरेगी. भारत की टीम पांच मैचों की सीरीज में 3 मैचों के बाद 2-1 पीछे है. ये मैच भारत के लिए करो या मरो वाला मैच है. भारत अगर ये मैच हार जाता है तो वो सीरीज भी हार जाएगा.

अब ऐसे में भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका है. जहां पहले मैच में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. तो वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पीट था. जिसके बाद तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत मात देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.

WhatsApp Group Join Now

मैच – IND-W vs AUS-W
तारीख – 17/12/2022
समय – शाम को 7 बजे
प्रसारण – स्टार स्पोर्ट नेटवर्क

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से करो या मरो वाले मैच में भिड़ेंगी भारत की बेटियां, जानें मैच की पूरी डिटेल्स
TWITTER

इन खिलाड़ियों को मचाना होगा धमाल

ऐसे में ये तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. इस मैच में इंडिया को सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और स्मृति मंधाना से अच्छी पारी की उम्मीद होगी. अब तक खेले गए दोनों मैचों में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है.

वहीं नीचले क्रम में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना दिखाया है. ऐसे में इन दोनों से भी भारतीय टीम को उम्मीदें होंगी. वहीं भारत को अगर इस मैच को जीतना है तो कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन बनाना बेहद जरूरी है.

कप्तान हरमन प्रीत कौर पिछले 2 मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं हैं. जबकि गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह ने भी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. रेणुका ने पिछले मैच में भी सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी की थी.

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से करो या मरो वाले मैच में भिड़ेंगी भारत की बेटियां, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

कहां देख सकते हैं मैच

इस तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. इस मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा. ये मैच 7 बजे से शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

Tags

Share this story