IND-W vs IRE-W: हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, आयरलैंड करेगा गेंदबाजी

 
IND-W vs IRE-W: हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, आयरलैंड करेगा गेंदबाजी

IND-W vs IRE-W: अब से कुछ ही देर में इंडिया और आयरलैंड (IND-W vs IRE-W) की टीमों के बीच सेंट जॉर्ज पार्क, साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का मैच खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टॉस के लिए आयलैंड की कप्तान लौरा डेलानी और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं. जहां हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. जबकि लौरा डेलानी की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आए. ये इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का चौथा मैच होने वाला है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा चुकी है. वहीं इंडिया ने अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को भी 7 विकेट से ही धूल चटाई थी. जबिक तीसरे मैच में 11 रन से इंग्लैंड से हार गई थी.

इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. उन्होंने राधा यादव ने टीम से बाहर किया है उनकी जगह वेदिका वैध्य का टीम में मौका दिया गया है.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1627647783657435137?s=20

ये मैच टीम इंडिया के लिए जीतना बेहद जरूरी है. इस मैच को जीतने के बाद ही भारती की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी. इस मैच को हारते ही इंडिया की टीम आईसीसी महिला विश्व कप से बाहर हो जागाी. आपको बता दें कि ये मैच भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज अपना 150 टी20 मैच खेल रही हैं. ऐसे में टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेगी.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

आपको बता दें कि सेंट जॉर्ज पार्क की पिच में बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है. यहां बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आती है. जिससे रन बनाने में काफी ज्यादा आसानी होती है. सेंट जॉर्ज पार्क की पिच पर 150 रन से अधिक बन सकत है. वहीं दूसरे पारी में स्पिन गेंदबाजों को खेलना काफी आसान हो जाता है. ऐसें में इंग्लैंड की टीम अच्छा स्कोर खड़ा करने की हिम्मत रखती है. भारतीय टीम को इंग्लैंड से इस पिच पर कड़ी चुनौती मिलेगी. लेकिन भारत की बल्लेबाजी भी इन दिनों शानदार फॉर्मे से गुजर रही है. जिसका नमूना हम पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ दे चुके हैं.

IND-W vs IRE-W

IND-W vs IRE-W: हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, आयरलैंड करेगा गेंदबाजी

भारत की प्लेइंग 11

भारत

शैफाली वर्मा
स्मृति मंधाना
जेमिमा रोड्रिगेज
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
दीप्ति शर्मा
ऋिचा घोष
पूजा वस्त्राकार
देविका वैध्य
राजेश्वरी गायकवाड़
शिखा पांडे
रेणुका सिंह

आयरलैंड का दल : लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगास्ट , राहेल डेलाने, आइमर रिचर्डसन, मैरी वाल्ड्रॉन.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story