{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND-W vs PAK-W: भारत-पाकिस्तान की जंग में किसका पलड़ा है भारी, देखें ये धमाकेदार आंकड़े

 

IND-W vs PAK-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) के अपने अभियान की शुरूआत रविवार को करने वाली है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के 12 फरवरी को बीच में साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केप टाउन में करने वाली हैं. ये मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉस 6 बजे होगा.इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 10 फरवरी से हो चुकी है. जहां टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका की टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 रनों से मात दी थी.

मैच - 4 भारत बनाम पाकिस्तान

दिन - 12 फरवरी रविवार

समय - शाम 6:30 बजे

स्थान - न्यूलैंड्स, केप टाउन

प्रसारण - स्टार स्पोर्ट नेटवर्क

हरमन और मारूफ के बीच होगी टक्कर

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतर रही है. तो वहीं पाकिस्तान टीम की कप्तानी बिस्माह मारूफ करती हुई नजर आएगी. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. तो आइए इस मैच में पहले हम आपको पाकिस्तान और इंडिया के हेड टू हेड आंकड़ो के बारे में बताता हैं.

भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में 13 बार भिड़त हुई है. जिसमें से भारत ने 10 बार जीत हासिल की है. तो वहीं सिर्फ 3 बार पाकिस्तान की टीम को जीत नसीब हुई है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो 5 मैचों में से 4 मैच भारत ने जीते हैं. इस दोनों टीमों की टी20 वर्ल्डकप के अंदर 6 बार भिड़त हो चुकी हैं. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार जबकि पाकिस्तान ने 2 बार जीत हासिल की है.

भारत और पाकिस्तान के दल

भारत

हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
स्मृति मंधाना
शैफाली वर्मा
यस्तिका भाटिया ( विकेटकीपर)
ऋचा घोष (विकेटकीपर
जेमिमा रोड्रिग्स
हरलीन देओल
दीप्ति शर्मा
देविका वैद्य
राधा यादव
रेणुका ठाकुर
अंजलि सरवानी
पूजा वस्त्राकर
राजेश्वरी गायकवाड़
शिखा पांडे

पाकिस्तान

बिस्माह मारूफ (कप्तान)
ऐमेन अनवर
आलिया रियाज
आयशा नसीम
​​सदफ शमास
फातिमा सना
जवेरिया खान
मुनीबा अली
नशरा संधू
निदा डारओ
माइमा सोहेल
सादिया इकबाल
सिदरा अमीन
सिदरा नवाज
तुबा हसन

कब और कहां होंगे भारत के मैच

पहला मैच – 12 फरवरी       भारत बनाम पाकिस्तान          केपटाउन
दूसरा मैच – 15 फरवरी       भारत बनाम वेस्टइंडीज          केपटाउन
तीसार मैच – 18 फरवरी       भारत बनाम इंग्लैंड               पोर्ट एलिजाबेथ
चौथा मैच – 20 फरवरी       भारत बनाम आयरलैंड          पोर्ट एलिजाबेथ

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े