Women's Hockey World Cup 2022 के लिए हुआ इंडिया का ऐलान, इस बड़ी खिलाड़ी को किया गया टीम से बाहर

 
Women's Hockey World Cup 2022 के लिए हुआ इंडिया का ऐलान, इस बड़ी खिलाड़ी को किया गया टीम से बाहर

Women's Hockey World Cup 2022: 1 जुलाई, 2022 से नीदरलैंड और स्पेन में शुरू होने वाले आगामी एफआईएच (FIH) महिला हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) के लिए 18 सदस्यीय दल का ऐलान मंगलवार कर दिया गया है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए गोलकीपर सविता को टीम की कमान सौंपी गई है. इसके साथ ही दीप ग्रेस एक्का को टीम की उपकप्तान बनाया गया है.

भारतीय टीम की टोक्यो 2020 ओलंपिक में कप्तान रहीं रानी को पैर की मांसपेशियों की चोट से ना उभरने के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही डिफेंडर इशिका चौधरी और अक्षता अबासो ढेकाले, मिडफील्डर बलजीत कौर और स्ट्राइकर संगीता कुमारी भी टीम से बाहर हैं.

WhatsApp Group Join Now

महिला हॉकी विश्व कप में टीम इंडिया को पूल बी में स्थान दिया गया है. जहां इंडिया के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन भी मौजूद हैं. इस बड़ें मंच पर टीम इंडिया का अपना पहला मैच तीन जुलाई को इंग्लैंड से खेलना है. लंदन में हुए पिछले विश्व कप में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Women's Hockey World Cup 2022 के लिए हुआ इंडिया का ऐलान, इस बड़ी खिलाड़ी को किया गया टीम से बाहर

भारतीय टीम

गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम.
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता.
मिडफील्डर: निशा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नेहा, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका, सलीमा टेटे.
फॉरवर्ड: वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, शर्मिला देवी.
वैकल्पिक खिलाड़ी: अक्षता अबासो ढेकाले, संगीता कुमारी.

ये भी पढ़ें : कोहली के जबरदस्त ठुमकों ने माधुरी को पछाड़ा, वीडियो देख हो जायेंगे आप हंसी से लोट-पोट

Tags

Share this story