{"vars":{"id": "109282:4689"}}

सुनील छेत्री ने मेसी को पछाड़ते हुए किया 74वां अंतरराष्ट्रीय गोल, 2-0 से बांग्लादेश को दी शिकस्त

 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2023 के संयुक्त क्वॉलिफायर मैच में सोमवार को सुनील छेत्री के शानदार 2 गोल की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. सुनील छेत्री ने इस मैच के 79वें और 92वें मिनट में गोल किया, जिसकी बदौलत भारत ने मैच बड़े अंतर से जीत लिया.

बतादें फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स में 6 साल में यह टीम की पहली जीत है. घरेलू मैदान से बाहर वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में भारतीय टीम ने 20 साल के बाद कोई जीत दर्ज की है.

छेत्री ने मेसी को पछाड़ा

गौरतलब है इस मैच की जीत के साथ सुनील छेत्री के इंटरनेशनल गोल की संख्या अब 74 हो चुकी है इस तरह उन्होंने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (72) और यूएई के अली मबखाउत (73) को पछाड़ दिया. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद छेत्री के नाम अब सबसे ज्यादा गोल है, बतादें रोनाल्डो के नाम 103 इंटरनेशनल गोल हैं.

https://twitter.com/FIFAWorldCup/status/1401937025570385920?s=20

भारत के पास एशियाई कप में क्वॉलिफाई करने का मौका

भारत पहले ही 2022 फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है, लेकिन उसके पास एशियाई कप 2023 में क्वॉलिफाई करने का बहुत अच्छा मौका हैं. बतादें, एशियाई कप 2023 चीन में होना है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम 7 मैचों में सात अंक हो गए हैं. इसके साथ ही टीम ग्रुप-E में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ें: मैदान में पहुंचने से पहले दुनिया के ये महान फुटबॉल खिलाड़ी करते है कुछ अटपटे काम, देखे