IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत के ये सुपरस्टार बल्लेबाज साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद अब इग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गया है. राहुल साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले चोटिल हो गए थे. जिसके कारण उन्हें पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से और अब इग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा है.
टीम इंडिया को इस दौरे पर 1 टेस्ट मैच, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे पर टीम का नेत्रत्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे. इस दौरे के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया लंदन पहुंच चुकी है. इस सीरीज में केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले थे.
आपको बता दें कि भारतीय टी-20 टीम का कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए बनाया गया था. जिसके शुरू होने से एक दिन पहले ही राहुल चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए थे.
आपको बता दें कि राहुल ने फरवरी से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. राहुल ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैचों में 2547, 42 वनडे में 1634 और 56 टी20 में 1831 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सभी प्रारूपों में भारत के लिए 10 शकत और 39 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: आईपीएल के ये स्टार्स भारत के लिए तूफान मचाने के लिए हैं तैयार, जानें इनके ये जुदाई आंकड़े