{"vars":{"id": "109282:4689"}}

भारत है एशिया का किंग, जानें मैंस और वूमैंस टीम ने कितनी बार जीती है Asia Cup की ट्रॉफी

 

एशिया कप (Asia Cup) में को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीमों में सबसे आगे भारतीय टीम (Team India) है. भारत ने एशिया कप के अब तक हुए सबसे ज्याद संस्करण जीते हैं चाहें फिर वो भारत की मैंस टीम हो या वूमैंस टीम हो. दोनों टीमों ने एशिया कप पर 7-7 बार कब्जा किया है. जिसका नमूना हाल ही में महिला एशिया कप 2022 में देखने को मिला.

भारत महिलाओं ने 2022 दिखाया दम

जहां शानिवार को भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से मात देकर महिला एशिया कप सबसे ज्यादा जीतने के रिकॉर्ड में एक अंक और बढ़ा दिया है. भारतीय टीम अब तक हुए महिला एशिया कप के आठ संस्करण में से 7 बार ट्रॉफी जीत चुकी है. इससे पहले हुए 7 संस्करण में भारतीय टीम 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी थी.

7 बार महिलाओं ने मारी बाजी

महिला एशिया कप की बात करे तो ये 8वां संस्करण होने वाला है. इससे पहले अब तक कुल 7 बार एशिया कप खेले जा चुके हैं. जिनमें साल 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और अब 2022 के महिला एशिया कप शामिल हैं. साल 2018 के एशिया कप को बांग्लादेश ने जीता था.

भारत की मैंस टीम ने जीते हैं सात खिताब

भारतीय मैंस टीम की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 7 बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है. पुरूष एशिया कप का आयोजन 1984 से लेकर अब तक 15 बार हो चुका है. इस दौरान कप पर कई टीमों में अपना परहचम लहराया है. जिसमें सबसे ज्यादा सात बार भारत ने एशिया कप को अपने नाम किया है.

पुरूष एशिया कप को भारत ने 7 बार, श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार जीता है. यहां भी भारत की बादशाहत अभी कायम है. 1984,1988,1990-91,1995,2010,2016 और 2018 में भारत ने एशिया कप अपने नाम किया है. भारत 7 बार विजेता बनने के साथ-साथ 7 बार विजेता और 3 बार उपविजेता रहा है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव