{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND Vs SL: श्रीलंका ने गंवाए छठा विकेट, जीत की दहलीज पर पहुंचा भारत

 

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. श्रीलंका की टीम ने 192/6 विकेट गंवा दिए हैं. भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है जबकि श्रीलंका की हार यहां से साफ नजर आ रही है.

श्रीलंका को लगा दूसरा झटका

श्रीलंका को आज का पहला झटका और पारी का दूसरा झटका कुसल मेंडिस के तौर पर लगा. रविचंद्रन अश्विन ने मेंडिस को स्कोर पर स्टंप आउट करवाया. कुसल मेंडिस ने 60 गेंदों पर 8 चौकों के साथ 54 रन बनाए.

https://twitter.com/ICC/status/1503300209283112963?s=20&t=j4YKt68TsAM6gAbJVirj3g

भारत को मिली तीसरी सफलता

रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज को 1 रन पर क्लिन बोल्ड कर श्रीलंका तीसरा झटका दिया. श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने 39 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1503302117158801408?s=20&t=j4YKt68TsAM6gAbJVirj3g

भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका पस्त

श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा 4 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने. अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंद पर निरोशन डिकवेला स्टंप आउट होते ही श्रीलंका को पांचवां झटका लगा. डिकवेला 12 रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर एक्शन में आते हुए अक्षर पटेल चरिथ असलंका 5 रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा के छठवां विकेट भारत की झेली में डाला.

https://twitter.com/ICC/status/1503327212749086720?s=20&t=VhIk5gsOQ-SqFtJmrEUPrA

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: INDIA ने 303 रन पर घोषित की दूसरी पारी, श्रीलंका ने 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाया पहला विकेट

जरूर देखें : Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts