भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे. ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे. ऐसे हार्दिक के लिए कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर प्लेइंग 11 का चयन करना एक बड़ी चुनौती होगी. इस सीरीज से चोट के चलते श्रेयस अय्यर भी बाहर हो चुके हैं. ऐसे टीम का सही चुनाव काफी ज्यादा अहम होने वाला है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम वाइट बॉल क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पहले वनडे में खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
इंडिया के इन बल्लेबाजों पर होगा दाव
इस मैच में भारत के लिए शुबमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे. रोहित के ना होने पर ईशान को मौका मिल सकता है. वहीं नबंर तीन पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव और नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या और 6 नबंर पर केएल राहुल नजर आ सकते हैं. ऐसे में भारत की बल्लेबाजी फिक्स नजर आ रही है.
इन गेंदबाजों को में किया जाएगा शामिल
वहीं गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव में से कोई एक टीम में शामिल हो सकता है. वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज को टीम में मौका दिया जा सकता है. टीम में अगर जगह बन पाई तो वो युजवेंद्र चहल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा.
इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल
इशान किशन
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह