भारत-श्रीलंका महाटक्कर: एशिया कप के फाइनल में ये खिलाड़ी साबित होंगे X फैक्टर, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

 
भारत-श्रीलंका महाटक्कर: एशिया कप के फाइनल में ये खिलाड़ी साबित होंगे X फैक्टर, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

IND-W vs SL-W Asia Cup: कल शनिवार यानी को भारत और श्रीलंका (IND VS SL) की टीमें महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के फाइनल में दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. जहां दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद की जा रही है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत ने थाइलैंड की टीम को 74 रनों के बड़े अंतर से हराया तो वहीं श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.

15 अक्टूबर यानी शानिवार भारत और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच होने वाला है. ये मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. भारतीय फैंस इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में जहां भारत की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में होगी तो वहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू (कप्तान) होंगी. इस मैच से पहले हम आपको भारतीय टीम के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इस मैच में एक्स फैक्टर साबिर होंगे. जो फाइनल में इंडिया की जीत के अहम नायक हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में..

भारत-श्रीलंका महाटक्कर: एशिया कप के फाइनल में ये खिलाड़ी साबित होंगे X फैक्टर, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

जेमिमा रोड्रिग्स ला सकती है फाइनल में तहलका

  • भारत के लिए पिछले कुछ समय में शानदार बल्लेबाज बनकर उभरी जेमिमा रोड्रिग्स इन दिनों धमाकेदार फॉर्म से गुजर रहीं हैं. उन्होंने भारत के लिए एशिया कप 2022 में आतिशी प्रदर्शन किया है. जेमिमा रोड्रिग्स ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 94.00 के एवरेज के साथ 188 रन बनाए हैं.
  • जेमिमा रोड्रिग्स एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बलेलेबाज हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं. इसमें उनके बल्ले से निकली 75* और 76 रन की पारी भी शामिल हैं.
  • जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत कुल 61 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 1437 रन बनाए हैं जिसमें 9 अर्धशतकीय पारी शामिल है. जेमिमा रोड्रिग्स का टी20 में बेस्ट स्कोर 76 रन है. इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से 155 चौके और 16 छक्के भी निकले हैं.

शेफाली वर्मा मचा सकती है बल्ले से धमाल

  • भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का शानदार खेल एशिया कप 2022 में देखने को मिला है. शेफाली ने 4 मैचों में 29.57 की एवरेज के साथ 119 रन बनाए हैं. शेफाली एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर 4 पर मौजूद हैं.
  • शेफाली ने भारत कुल 43 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 1036 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतकीय पारी शामिल है. शेफाली का टी20 में बेस्ट स्कोर 73 रन है. ऐसे में अब फाइनल मैच में उनसे धमाकेदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

दीप्ति शर्मा की गेंद पर नाचेंगे विरोधी

  • भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) गेंद और बल्ले दोनों से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. दीप्ति के साल 2022 के प्रदर्शन की बीत करें तो उन्होंने 12 टी20 में 37 की औसत और 120.32 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाते हुए 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
  • दीप्ति 72 टी20 मैच में 23 की औसत और 99.2 के स्ट्राइक रेट से 737 रन बना चुकी हैं. वहीं गेंद से दीप्ति 78 विकेट भी चटका चुकीं हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट हैं. एशिया कप में दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. दीप्ति ने 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाण किए हैं.
भारत-श्रीलंका महाटक्कर: एशिया कप के फाइनल में ये खिलाड़ी साबित होंगे X फैक्टर, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)
  • दीप्ति शर्मा
  • शेफाली वर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • सबिनेनी मेघना
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • स्नेह राणा
  • दयालन हेमलता
  • मेघना सिंह
  • रेणुका ठाकुर
  • पूजा वस्त्राकर
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • राधा यादव
  • के.पी. नवगिरे

स्टैंडबाय खिलाड़ी –

  • तानिया सपना भाटिया
  • सिमरन दिल बहादुर

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022 की कब से होगी शुरूआत, जानें इंडिया का पूरा शेड्यूल और टीम

Tags

Share this story