India vs Afghanistan: इन चार भारतीय खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार, जानें इनके ये विस्फोटक आंकड़े

 
India vs Afghanistan: इन चार भारतीय खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार, जानें इनके ये विस्फोटक आंकड़े

India vs Afghanistan: भारत-अफगानिस्तान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में गुरूवार यानी 8 सिंतबर को भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे से एक दूसरे के साथ टकराते हुए नजर आएंगे. इस मैच का आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं. इस मैच में भारत के ये चार खिलाड़ी अहम साबित होंगे. तो आइए इन चार खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं.

1 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस दुनिया के नंबर 2 टी-20 बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बौछार कर दी है. सूर्यकुमार यादव ने इस साल 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 428 रन निकले हैं. इस दौरान उनका औसत तकरीबन 39 का रहा है और 189,38 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी. सूर्यकुमार यादव के ये बेहतरीन फॉर्म बरकरार रहता है तो वो एशिया कप के टॉप रन गेटर बन सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

एशिया कप 2022 के तीन मैचों में सूर्यकुमार यादव  ने 18, 68, 13 और 34 रनों का योगदान दिया है.

2 विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फॉर्म को एशिया कप में अगर तलाश लेते हैं तो वो इस टाइटल पर अपना कब्जा कर सकते हैं क्योंकि टी20 में विराट जैसे आंकड़े दुनियां के किसी भी बल्लेबाज के नहीं हैं. एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में विराट ने 4 पारियों में 76.50 के शानदार औसत से 153 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वनडे फॉर्मेट में कोहली ने 10 पारियों में 613 रन रन बनाए. कोहली अगर रंग में आ गए तो ये टाइटल उन्हीं का होगा.

एशिया कप 2022 के चार मैचों में विराट कोहली  ने 35, 59, 60 और 0 रनों का योगदान दिया है.

1 भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की नागिन की तरह लहराती गेंदों के आगे टिक पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की बस की बात नहीं है. भुवनेश्वर इंडिया के लिए जीत की गारंटी है. भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में अबतक 72 मैच खेलते हुए 71 पारियों में 23.4 की औसत से 73 विकेट चटकाए हैं.

एशिया कप 2022 के चार मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट झटके हैं.

2- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी नागिन की तरह लहराती गेंदो से पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाते हुए नजर आएंगे. चहल ने अब तक 62 टी20 मैचों में 8.9 की इकनॉमी से 79 विकेट झटके हैं. जिसमें वो 1 बार 5 और 2 बार 4 विकेट भी झटक चुके हैं.

एशिया कप 2022 के चार मैचों में युजवेंद्र चहल के नाम सिर्फ में 4 विकेट दर्ज हुआ है.

India vs Afghanistan

India vs Afghanistan: इन चार भारतीय खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार, जानें इनके ये विस्फोटक आंकड़े

दुबई स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को कम और अब तक बल्लेबाजों को अब तक हुए सभी मैचों में ज्यादा मदद मिली है. यहां सभी मुकाबले पीछा करने वाली टीमों ने सभी मुकाबले जीते हैं. इस पिच का औसत स्कोर पहली पारी का 143 है.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story