{"vars":{"id": "109282:4689"}}

India vs Bangladesh 3rd ODI: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी ढ़ाया कहर, भारत ने 227 रन से जीता अंतिम मुकाबला

 

India vs Bangladesh 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी वनडे आज चटग्राम में खेला गया. जिसमें भारत ने ईशान किशन (210) के पहले दोहरे शतक और विराट कोहली (113) के 72वें इंटरनेशनल शतक के दम पर बांग्लादेश को जीत के लिए 410 रनों का टारगेट दिया है. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे पानी भरती नजर आई और 34 ओवर में महज 182 रन पर ऑल आउट हो गई.

https://twitter.com/ICC/status/1601565114322325504?s=20&t=vU4tti412hu-9GmLhpEm2A

बांग्लादेश की पारी- 182/10

मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 34 ओवर में 182 रनों पर सिमट गई.बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए शाकिब अल हसन ने 50 गेंद पर 43 रन बनाए. कप्तान लिटन दास 29, यासिर अली 25 और महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट हुए.गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 1-1 सफलता मिली.इस जीत के साथ ही वह सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गया। बांग्लादेश ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

ऐसा रहा मैच का हाल (India vs Bangladesh 3rd ODI)

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 227 रन से जीत हासिल की. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे में यह सबसे बड़ी जीत है. उसने इससे पहले 11 अप्रैल 2003 को उसके खिलाफ ढाका में 200 रन से जीत दर्ज की थी. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेशी टीम 34 ओवर में 182 रनों पर सिमट गई.

भारत की जीत के हीरो ईशान किशन और विराट कोहली रहे. किशन ने 210 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है. अनुभवी विराट कोहली ने 113 रन की पारी खेली. वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 27 गेंद पर 37 रन बनाए. गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 1-1 सफलता मिली.

बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए शाकिब अल हसन ने 50 गेंद पर 43 रन बनाए. कप्तान लिटन दास 29, यासिर अली 25 और महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट हुए. उसके लिए गेंदबाजी में तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए. मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली.

https://twitter.com/ICC/status/1601565114322325504?s=20&t=vU4tti412hu-9GmLhpEm2A

ईशान ने जड़ा दोहरा शतक

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है. ईशान किशन ने यहां दोहरा शतक जड़ दिया और और बांग्लादेशी बॉलिंग के परखच्चे उड़ा दिए. ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ईशान किशन ने 126 बॉल में में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए. ईशान ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1601510729370128384?s=20&t=Nh5oMPQ2LaxRzIRCGfGoTA

कोहली ने जड़ा शतक

विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली. कोहली ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. कोहली ने 85 बॉल पर यह शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाए. आपको बता दें कि कोहली ने तीन साल से भी ज्यादा समय के बाद शतक लगाया है. कोहली के वनडे करियर का यह 44वां और ओवरऑल 72वां शतक है.

https://twitter.com/BCCI/status/1601505219334242304?s=20&t=nerLDqY2qRjeyHU7OdRTbQ

India vs Bangladesh 3rd ODI के लिए प्लेइंग XI

टीम इंडिया

  • शिखर धवन
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • इशान किशन
  • केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर)
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • उमरान मलिक
  • बांग्लादेश
  • नजमुल हुसैन शान्तो
  • लिटन दास (कप्तान)
  • अनामुल हक
  • शाकिब अल हसन
  • मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)
  • महमूदुल्लाह
  • अफीफ हुसैन
  • मेहदी हसन मिराज
  • नसुम अहमद
  • एबादत हुसैन
  • मुस्तफिजुर रहमान

ये भी पढ़ें: IND vs Ban Match- बांग्लादेश ने सात सालों का तोड़ा रिकॉर्ड, भारत को पांच रन से हराकर जीती वन डे सीरीज