India vs England: चौथे टेस्ट से पहले अश्विन और रूट के बीच रहेगी एक और दिलचस्प जंग, देखें रिपोर्ट

 
India vs England: चौथे टेस्ट से पहले अश्विन और रूट के बीच रहेगी एक और दिलचस्प जंग, देखें रिपोर्ट

India vs England: भारत के रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 4 मार्च से चौथे टेस्ट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे. टेस्ट मैच तो एक तरफ चल ही रहा होगा लेकिन ईन दो धुरंधरों के बीच एक और लड़ाई चल रही होगी. दरअसल, दोनों खिलाडिय़ों का नाम आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार की लिस्ट में डाला है, जो फरवरी महीने के लिए चुनी जाएगी. जहां रूट इस मैच में अश्विन पर हावी होकर खेलने की कोशिश करेंगे वहीं अश्विन जो रूट को सस्ते में निपटाने का प्रयास करेंगे

इस जबरदस्त मुकाबले के बीच एक और मुकाबले में बाजी मारने के लिए दोनों ही खिलाड़ियों में वोटों की जंग शुरु हो जाएगी. हालांकि इसमें एक और खिलाड़ी शामिल है. वेस्टइंडीज के कायल मेयर्स इस सूची में तीसरे खिलाड़ी हैं जो फ़रवरी महीने के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनने के दावेदार हैं.

WhatsApp Group Join Now

लगातार दूसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन में आए हैं रूट

बता दें कि जनवरी महीने में भी रूट आईसीसी के प्लेयर ऑफ़ द मंथ पुरस्कार के नॉमिनेशन में शामिल थें, पिछले महीने तीन खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था - जो रूट, ऋषभ पंत और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग. वोटों की गिनती में पंत ने आसानी से जो रूट को हरा दिया था और जनवरी महीने के बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया था. देखना होगा क्या जो रूट इस बार भी एक भारतीय खिलाड़ी से हारते हैं या भाग्य में कोई परिवर्तन होता है

एक बार तीनों नॉमिनेटेड खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर करते हैं

जो रूट

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बल्लेबाजी में फैब फोर का हिस्सा हैं लेकिन इस महीने उन्होंने न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाया है. इस महीने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 55 की औसत से 218 रन बनाए. वहीं 14 की औसत से डे-नाईट टेस्ट में 6 विकेट भी झटके थें.

आर अश्विन

आर अश्विन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए और बल्ले से शानदार शतक जमाया. वहीं इंग्लैंड सीरीज में अबतक हुए तीन टेस्ट में 15 की औसत से 24 विकेट ले चुके हैं. अभी खत्म हुए तीसरे टेस्ट के दौरान, उन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकटों का आंकड़ा भी पार किया है।

काइल मेयर्स

वेस्टइंडीज को बांग्लादेश पर हैरतअंगेज जीत दिलाने में काइल मेयर्स की अहम भूमिका थी. मेयर्स ने अपने पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक (210*) जमाया. 87 की औसत से उन्होंने इस महीने 261 रन बनाए. हालाँकि, इसके बावजूद मेयर्स का पलड़ा रुट और अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के आगे हल्का है. फिलहाल यही लग रहा है कि असली जंग अश्विन और रुट के बीच ही होने वाली है

बता दें कि वोटिंग अकादमी ईमेल से अपने वोट देगी जो कुल वोट का 90 प्रतिशत होगा. मार्च महीने के पहले दिन से ही आईसीसी से रजिस्टर्ड प्रशंसक अपने वोट आईसीसी की वेबसाइट पर डाल रहे हैं जो कुल वोट का दस प्रतिशत है. ऑनलाइन वोट के अलावा एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी भी बनाई गई है जिसमे पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल होंगे

इसे भी पढ़ें: दिग्गज मुक्केबाज एम.सी मैरीकॉम को मिली नई जिम्मेदारी,एआईबीए की इस समिति का संभालेंगी कमान

Tags

Share this story