India vs England: चौथा टेस्ट विराट के लिए हो सकता है ऐतिहासिक, टूट सकते हैं कई रिकार्ड्स

 
India vs England: चौथा टेस्ट विराट के लिए हो सकता है ऐतिहासिक, टूट सकते हैं कई रिकार्ड्स

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच कल अहमदाबाद में चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली जीत के साथ भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप के फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करेंगे. हालांकि, यह आखिरी टेस्ट शुरू होने से पहले ही विराट के लिए ऐतिहासिक बन चुका है क्यूंकि कल कोहली टेस्ट में बतौर कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. बतौर कप्तान कोहली का यह 60 वां टेस्ट होगा. उनसे पहले भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी सिर्फ पूर्व दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी ने की है. यानी कि विराट इस मुकाबले के शुरू होते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने के मामले में धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर होंगे

दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 12,000 अंतर्राष्ट्रीय रन से भी सिर्फ 17 रन दूर है और बतौर कप्तान 12,000 टेस्ट रन सिर्फ ग्रीम स्मिथ और रिकी पॉन्टिंग द्वारा बनाए गए हैं. विराट इस मुकाबले में इतने रन बनाते ही स्मिथ और पॉन्टिंग के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर होंगे. पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान के रूप में 15,440 रन बनाए, जबकि ग्रीम स्मिथ के नाम दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करते हुए 14,878 रन दर्ज हैं.

WhatsApp Group Join Now

शतकों का सूखा खत्म होते ही टूटेगा पॉन्टिंग का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में कोहली रिकी पोंटिंग के 42 शतकों से सिर्फ एक पीछे हैं. कोहली के नाम 41 शतक हैं. अगर नरेन्द्रे मोदी स्टेडियम में वे पिछले एक साल से चले आ रहे अपने शतक के सूखे को खत्म करने में कामयाब होते हैं तो पॉन्टिंग को पीछे छोड़ देंगे. हालाँकि विराट ने शतक का आंकड़ा 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में पार किया था. मौजूदा सीरीज में भी कोहली अभी तक इसमें कामयाब नहीं हो पाए हैं.

जीत के साथ करेंगे वेस्टइंडीज दिग्गज क्लाइव लॉयड की बराबरी

भारतीय कप्तान जीत के साथ वेस्टइंडीज दिग्गज क्लाइव लॉयड के टेस्ट जीत की बराबरी कर लेंगे. क्लाइव ने अपने टेस्ट करियर में बतौर कप्तान 36 मुकाबले जीते हैं, वही विराट के नाम 59 टेस्ट मैच में 35 जीत दर्ज हैं. अहमदाबाद में जीत उन्हें एक दिग्गज खिलाड़ी के साथ संयुक्त रूप से इस सूची में तीसरे स्थान पर ले जाएगा. बता दें सबसे ज्यादा टेस्ट जीत अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ (53) जीत के नाम दर्ज हैं.

मौजूदा श्रृंखला में कोहली ने पहले दो टेस्ट मैचों में दो अर्धशतक जड़े, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे. भारत अंतिम मैच में 2-1 से सीरीज़ में अजेय बढ़त के साथ आया है. अगर वे चौथे टेस्ट में हार से बच सकते हैं, तो भारत पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा

ये भी पढ़ें: IPL में केवल पैसों की होती है बात, जबकि PSL में होती है क्रिकेट की बात: डेल स्टेन

Tags

Share this story