India vs England: लगातार फ्लॉप चल रहे केएल राहुल ट्विटर पर हुए ट्रोल,फैन्स ने मजाकिया अंदाज में रखी ये मांग

 
India vs England: लगातार फ्लॉप चल रहे केएल राहुल ट्विटर पर हुए ट्रोल,फैन्स ने मजाकिया अंदाज में रखी ये मांग

India vs England: मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला गया जहाँ इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी हार थमा दी. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी काफी लचर दिखी. पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने अपने शुरूआती 3 विकेट पॉवरप्ले के दौरान ही खो दिए. एकबार फिर भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा और उन्होंने लगातार दूसरी बार सीरीज में शून्य का स्कोर दर्ज किया. राहुल के खराब फॉर्म ने क्रिकेट प्रशंसक को काफी नाराज किया है और ट्वीटर पर जमकर उन्हें ट्रोल किया गया है.

फैन्स की मांग, राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को मिले मौका

भारत के इस सलामी बल्लेबाज की विफलता को देखते हुए फैन्स अलग मांग करने लगे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल के जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किए जाने की इच्छा जाहिर की है.

एक यूजर ने लिखा कि "टीम इंडिया को अब केएल राहुल को सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए आराम देना चाहिए, क्योंकि वो इस वक्त फॉर्म में नहीं हैं. राहुल की जगह सूर्यकुमार को मौका मिलना चाहिए ताकि वो भी अपना हुनर दिखा सकें और टीम की जीत में कुछ योगदान दे पाएं."

WhatsApp Group Join Now

वही एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में राहुल की पारी को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से जोड़कर लिखा, "मोदी के सामने राहुल क्रिकेट या चुनाव में कभी स्कोर नहीं कर सकते हैं."

वहीं, राहुल को ट्रोल करते हुए एक और यूजर ने लिखा कि 'केएल राहुल ने सीरीज में अब तक 100 रन बनाए हैं. ओह 1 और 0 के बाद मैं कॉमा लगाना भूल गया."

https://twitter.com/curlykrazy07/status/1372066175635492869?s=20
https://twitter.com/TeerthRajGarg18/status/1372023994296066050?s=20
https://twitter.com/Dipsdj007/status/1371814554821304328?s=20

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं राहुल

भारतीय टीम को विष्फोटक शुरुआत देने में माहिर राहुल मौजूदा समय में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दरअसल, इस सलामी बल्लेबाज ने सीरीज की 3 पारियों में 1, 0 और 0 का पिनकोड जैसा लगने वाला स्कोर दर्ज किया है.

बेशक राहुल का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है, लेकिन इस खिलाड़ी ने टी-20 में 40 के ऊपर की औसत से 1543 रन बनाए हैं. जिसमें राहुल ने दो बार शतकीय पारी खेली है. यही नहीं शुरूआती करियर के 40 पारियों में सिर्फ एक बार बिना खता खोले हुए आउट हुए थें.

केएल राहुल टी-20 में भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैन्स की मांग पूरी होती है, या राहुल पर भारतीय कप्तान और टीम प्रबंधन का भरोसा कायम रहता है.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट पर कोरोना का साया, भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय सीरीज पर गिर सकती है गाज!

Tags

Share this story