{"vars":{"id": "109282:4689"}}

India vs England: हार्ड हिटिंग से पांड्या ने माचाई तबाही, 4 चौके और 5 छक्के कूट ठोका ताबड़तोड़ पचासा, देखें ये फायरिंग वीडियो

 

India vs England: आज इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इसके साथ ही भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं. अब इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड की टीम को 167 रन बनाने से रोकना होगा.

भारत की पारी - 168/6

भारत के लिए पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की है. जबकि इंग्लैंड के लिए पहला ओवर बेन स्टोक्स ने डाला. केएल राहुल ने पारी की पहली गेंद पर चौका जड़कर भारत की पारी की शुरूआत की है. भारत को दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. केएल राहुल 5 रन बनाकर बोक्स की गेंद पर बटलर के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट हुए.

रोहित और सूर्या नहीं कर पाए कमाल

इसके बाद भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में 8.5 ओवर में लगा. रोहित 28 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. रोहित क्रिस जॉर्डन की गेंद पर मिडिविकेट पर आउट हुए. इसके बाद भारत का तीसरा विकेट सूर्याकुमार यादव के रूप में गिरा. सूर्या 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर 10 गेंदों में 1 चौकै और 1 छक्के के साथ 14 रन बनाकर आउट हुए.

इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. विराट ने अर्धशतक ठोकते हुए अपने टी20 क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे किए हैं. इस मैच में विराट 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक का जलावा देखने को मिला.

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 190 की स्ट्राइक रेट के साथ 63 रन बनाए. हार्दिक ने इस मैच में 18वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़ा तहलका मचा दिया.

हार्दिक यहीं नहीं रूके इसके बाद हार्दिक ने 19 वें ओवर में 4 चौके और एक छक्का जड़ दिया. हार्दिक के अलावा इस ओवर की पहली गेंद पर पंत ने भी 1 चौका जड़ा था.

हार्दिक ने पारी के 20 वें ओवर में जॉर्डन की गेंद पर मिडविकेट के उपर एक शानदार छक्का जड़ा. हार्दिक ने इस ओवर में एक चौका भी ठोका. हार्दिक ने ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़ दिया लेकिन वो उस गेंद पर हिटविकेट आउट हो गए.

भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत

केएल राहुल
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड

जोस बटलर (विकेट कीपर और कप्तान)
एलेक्स हेल्स
फिलिप साल्ट
बेन स्टोक्स
हैरी ब्रुक
लियाम लिविंगस्टोन
मोइन अली
सैम कुरेन
क्रिस जॉर्डन
क्रिस वोक्स
आदिल राशिद

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो