India vs England: 3 मैचों में सिर्फ 1 रन बनाने वाले राहुल के नाम हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

 
India vs England: 3 मैचों में सिर्फ 1 रन बनाने वाले राहुल के नाम हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

India vs England: मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से पराजित किया. इसी के साथ इंग्लैंड पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गया. पहले मुकाबले की तरह तीसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही. कप्तान कोहली (77) और को छोड़कर कोई भी क्रीज पर ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर सका. भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बुरा समय जाने का नाम नहीं ले रहा है. एकबार फिर राहुल बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. शून्य के स्कोर पर मार्क वुड ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया

भारतीय टीम को विष्फोटक शुरुआत देने में माहिर राहुल मौजूदा समय में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दरअसल, इस सलामी बल्लेबाज ने सीरीज की 3 पारियों में 1, 0 और 0 का पिनकोड जैसा लगने वाला स्कोर दर्ज किया है. लगातार 2 शून्य के स्कोर दर्ज करने के साथ उन्होंने अपने साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ लिया है. राहुल किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और अम्बाती रायुडू के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं. नेहरा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2010 और रायुडू ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ऐसे बेहतरीन कारनामे किए थें

WhatsApp Group Join Now

विराट के शर्मनाक रिकॉर्ड को राहुल ने किया अपने नाम

इसके साथ ही राहुल ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड को गले लगाया है. उन्होंने विराट कोहली द्वारा सबसे ज्यादा गेंद खेलकर शून्य पर आउट होने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंगलवार को खेले गए मैच में वह छह गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल सके. भारतीय बल्लेबाजों में यह सबसे ज्यादा है. उनसे पहले विराट कोहली पांच, सुरेश रैना, आशीष नेहरा और रोहित शर्मा चार-चार गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन जा चुके हैं.

बेशक राहुल का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है, लेकिन इस खिलाड़ी ने टी-20 में 40 के ऊपर की औसत से 1543 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतकीय पारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप चल रहे केएल राहुल ट्विटर पर हुए ट्रोल,फैन्स ने मजाकिया अंदाज में रखी ये मांग

Tags

Share this story