India vs England: कल खेला जाएगा सबसे निर्णायक मुकाबला, सीरीज में बने रहने के लिए भारत का जीतना जरूरी

 
India vs England: कल खेला जाएगा सबसे निर्णायक मुकाबला, सीरीज में बने रहने के लिए भारत का जीतना जरूरी

India vs England: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज के नजरिए से कल का मुकाबला निर्णायक होगा. पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का खराब प्रदर्शन चिंताजनक है. सीरीज के पहले और तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और दोनों में टीम को हार देखनी पड़ी है. कल के मुकाबले में टॉस का अहम किरदार होगा. कप्तान कोहली टॉस जीतकर दूसरी बल्लेबाजी करना चाहेंगे क्यूंकि लक्ष्य का पीछा करना, भारतीय टीम की ताकत रही है.

WhatsApp Group Join Now

सलामी बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का खराब फॉर्म भारतीय खेमे के लिए चिंता का विषय है. भारत ने तीनों मुकाबले में तीन नई सलामी जोड़ी को आजमाया है, लेकिन सफल शुरुआत करने में भारतीय ओपनर असफल रहे हैं. इस निर्णायक मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों को अपनी गलतियों को सुधारकर अच्छी शुरुआत प्रदान करनी होगी.

गेंदबाजी विभाग को करना होगा सशक्त

पिछले मुकाबले में इंग्लैंड ने आसानी से 157 के लक्ष्य को 18 ओवर में ही हासिल कर लिया था. जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी थी. भारत के लिए युज़वेंद्र चहल एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज लगते हैं. भुवनेश्वर वापसी के बाद अभी उस लय में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कप्तान कोहली को गेंदबाजी विभाग को मजबूत करनी पड़ेगी. सिर्फ पांच गेंदबाजों के विकल्प के साथ गुरुवार के मैच में उतरना मुश्किल पैदा कर सकता है.

इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में कई सकारात्मक चीजे हुई हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर का फॉर्म शानदार रहा है. जॉनी बेयरस्टो भी अच्छे लय में दिखे हैं. वही गेंदबाजी में मार्क वुड की तीखी पेस ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली है. तीसरे मैच में वुड ने 3 महत्वपूर्ण झटके भारतीय टीम को दिए थे. उनके साथ आर्चर और जॉर्डन ने भी मौजूदा सीरीज में तगड़ी गेंदबाजी की है.

सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले में भारत को इंग्लैंड की पेस बैटरी की चुनौती को पार करना होगा. दुनिया की नंबर 1 टी-20 टीम इंग्लैंड के हाथों सीरीज हार से बचने के लिए कोहली की टोली को असाधारण प्रदर्शन करने की जरुरत होगी. वही इंग्लैंड कल का मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगा

ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों का रहा है बोलबाला, हासिल कर चुके हैं पर्पल कैप..देखें पूरी लिस्ट

Tags

Share this story