India Vs Pakistan CWG 2022: भारत ने कुश्ती के अखाड़े में पाकिस्तान को किया चित्त, नवीन ने शरीफ को धोबी पछाड़ लगाकर जीता गोल्ड, देखें वीडियो

 
India Vs Pakistan CWG 2022: भारत ने कुश्ती के अखाड़े में पाकिस्तान को किया चित्त, नवीन ने शरीफ को धोबी पछाड़ लगाकर जीता गोल्ड, देखें वीडियो

India Vs Pakistan CWG 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) के आज 9वें दिन भारतीय पहलवान नवीन ने भी कुश्ती के आखाड़े में पाकिस्तानी पहलवान को धामकेदार तरीके से धो डाला. इस मैच में नवीन ने पाकिस्तानी पहलवान को संभलने का मौक ही नहीं दिया और मैच के शूरु से ही जबरदस्त अटैल करते हुए भारत को गोल्ड जीता दिया.

नवीन ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया भारत को दिन का तीसरा गोल्ड दिलाया. इस मैच में शुरू से ही नवीन (Naveen) की पकड़ पाकिस्तानी पहलवान पर देखने को मिली. कुश्ती में भारत को छठा और कुल 12वां स्वर्ण पदक दिलाया.

WhatsApp Group Join Now

India Vs Pakistan CWG 2022

https://twitter.com/sumitsaurabh/status/1555972136883236864?s=20&t=NZIROXjYA83WxJdM46auVQ

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक लगा ली है. विनेश ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. विनेश ने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को 4-0 हराकर गोल्ड अपने नाम किया. विनेश 2014 और 2018 में भी स्वर्ण जीता था.

https://twitter.com/Media_SAI/status/1555972470590517248?s=20&t=NZIROXjYA83WxJdM46auVQ

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कुल 34मेडल हो चुके हैं. जिसमें 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. आज उम्मीद जताई जा रही है कि भारत अपने पदकों की संख्या में इजाफा करेगा. और मेडल लिस्ट में पांचवें स्थान से उठकर थोड़ा और उपर बढ़ेगा.

CWG 2022

India Vs Pakistan CWG 2022: भारत ने कुश्ती के अखाड़े में पाकिस्तान को किया चित्त, नवीन ने शरीफ को धोबी पछाड़ लगाकर जीता गोल्ड, देखें वीडियो

अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता

संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता
मुरली श्रीशंक ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता
अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
प्रियंका गोस्वामी – सिल्वर मेडल
अविनाश साब्ले – सिल्वर मेडल
मैंस टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
जैस्मिन – बॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग 57-60 KG)

ये भी पढ़ें : CWG 2022: हॉकी में भारतीय महिला टीम को शूटआउट के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हाराया, हिमा दासा का भी गोल्ड जीतने का टूटा सपना

Tags

Share this story