India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा की पारी गई बेकार, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 6 विकेट से भारत को दी मात

 
India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा की पारी गई बेकार, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 6 विकेट से भारत को दी मात

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मंगलवार को खेले सुपर 4 का तीसरा मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. 174 रनों का पीछा करते उतरी श्रीलंका ने धमाकेदा अंदाज में 19.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही क्षीलंका की टीम ने लगभग फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

भारत की पारी - 173/8

भारत के लिए पारी की शुरुआत केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने की. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिर गया. राहुल 7 रन पर आउट हुए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी बिना खाता खोले हुए क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया.

WhatsApp Group Join Now

भारत के लिए रोहित ने 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक और ऋषभ पंत ने 17-17 रनों की पारी खेली. भारत के लिए दीपक हुड्डा सिर्फ 3 रन बनाए. इसके अलावा आर अश्विन ने आंतिम ओवर में 15 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 173 रनों तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने 3 और कप्तान दासुन शनाका ने 2 विकेट अपने नाम किए.

India vs Sri Lanka

https://twitter.com/BCCI/status/1567181846395629571?s=20&t=p1ClOx_fsWdNoMsbUak4UA

श्रीलंका की पारी -

श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पारी धमाकेदार शुरूआत की. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 11.1 ओवर में टीम के लिए 97 रनों की साझेदारी की. टीम को पहला झटका पाथुम निसांका के रूप में लगा. निसांका 25 रन खेलकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए चरित असलंका 0 के स्कोर पर चहल का दूसरा शिकरा बने.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दनुष्का गुणथिलका भी 1 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 57 रनों की पारी खेली. टीम को कप्तान दासुन शनाका (33) और भानुका राजपक्षे (25) ने मिलकर जीत दिला दी.

https://twitter.com/BCCI/status/1567208191284453384?s=20&t=TGfaF-46OeROP7_c8KQeQw

अर्शदीप ने 7 रन आखिरी ओवर में बचाते हुए मैच को 5 गेंद तक पहुंचा दिया. अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए शानदार यॉर्कर गेंदों का जलवा दिखाया. भारत दुर्भाग्यापूर्ण तरीके से ये मैच हार गया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए.

India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा की पारी गई बेकार, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 6 विकेट से भारत को दी मात

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story