comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलVeer Mahaan को लेकर भारतीय फैंस को सताया डर, लग रही है इस बड़ी अनहोनी का आशंका

Veer Mahaan को लेकर भारतीय फैंस को सताया डर, लग रही है इस बड़ी अनहोनी का आशंका

Published Date:

Veer Mahaan को लेकर भारतीय फैंस को चिंता सताए जा रही है. फैंस को अब किसी बड़ी अनहोनी होने का भय खाए जा रहा है. वीर महान को WWE में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वीर की एक झलक देखने के लिए भारतीय फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जाता है लेकिन फैंस को जब निराशा हाथ लगी तब सोमवार की रात WWE रॉ के एपिसोड में वीर महान देखने को नहीं मिले.

आपको बता दें कि वीर महान ने अपना आखिरी मैच पिछले हफ्ते रॉ में लड़ा था. जहां वीर महान को लगभग 2 महीनों बाद एक लोकल रेसलर के साथ मैच दिया गया था. जहां वीर ने तकरीबन 2 मिनट में मैच खत्म कर जीत हासिल कर ली थी. जिसके बाद से वीर महान के सभी फैंस को उम्मीद थी कि अगले हफ्ते भी वीर दिखाई देंगे और उनको किसी बड़े स्टार के साथ मैच मिल सकता है.

Veer Mahaan

Veer Mahaan

ऐसे में इस हफ्ते मंडे नाइट में वीर महान को किसी बड़े सुपरस्टार के साथ मैच करवाना तो दूस कंपनी ने उन्हें स्कीन पर स्पेस तक नहीं दिया. जिसके बाद से वीर के फैंस की बेचेनी साफ तौर पर देखी गई. अब वीर के फैंस को डर सता रहा है कि वीर महान को ऐसे तैसे तो 2 महीनों बाद एक मैच दिया गया. अब उनको फिर से दरकिनार कर दिया गया है.

इन सभी हालातों को देखते हुए फैंस को अब लगने लगा है कि वीर महान के लिए WWE के पास अभी भी कोई प्लान नहीं है. फैंस को अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वीर महान की जल्द ही कंपनी से छुट्टी ना हो जाए. अगर ऐसा होता है तो वीर के फैंस का दिल टूट जाएगा.

वीर महान को कंपनी अगर जल्द ही वापस रिंग में एक अच्छी स्टोरीलाइन के साथ नहीं उतारती तो इससे वीर के फैंस को तो धक्का लगेगा ही लेकिन कंपनी को भी बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि अभी कंपनी के के रेड बांड के साथ सिर्फ एक मात्र भारतीय रेसलर वीर महान ही जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Veer Mahaan ने ब्रॉक और रैंस को दी खुली चेतावनी, कह डाली ये बड़ी बात, आप भी जानें

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...