Commonwealth Games 2022 के आखिरी दिन भी दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, बैडमिंटन और हॉकी में आ सकता है गोल्ड

 
Commonwealth Games 2022 के आखिरी दिन भी दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, बैडमिंटन और हॉकी में आ सकता है गोल्ड

 Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) का आज 11वां और आखिरी दिन है. इससे पहले भारत के मेडल की संख्या 55 हो गई है. जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. आज आखिरी दिन भारत के मेडल में और बढ़ोत्तरी हो सकती है.

भारत खिलाड़ी आज छह पदक दांव पर लगाते हुए नजर आएंगे. बैडमिंटन में पीवी सिंधु (PV Sindhu) महिला एकल में गोल्ड मेडल के लिए दोपहर 1:20 बजे और पुरुष एलक- गोल्ड मेडल लक्ष्य सेन दोपहर 2:10 बजे दावेदारी पेश करेंगे.

टेबल टेनिस में दोपहर 3:35 बजे साथियान गुणासेकरन पुरुष एकल ने ब्रॉन्ज के लिए और शाम 4:25 बजे अचंता शरत कमल पुरुष एकल में गोल्ड मेडल के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा हॉकी में शाम 5 बजे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीमें पुरुष टीम गोल्ड मेडल के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी.

WhatsApp Group Join Now

 Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022 के आखिरी दिन भी दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, बैडमिंटन और हॉकी में आ सकता है गोल्ड

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक लगा ली है. विनेश ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. विनेश ने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को 4-0 हराकर गोल्ड अपने नाम किया. विनेश 2014 और 2018 में भी स्वर्ण जीता था.

https://twitter.com/Media_SAI/status/1555972470590517248?s=20&t=NZIROXjYA83WxJdM46auVQ

अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता

संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता
मुरली श्रीशंक ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता
अंशु मलिक- सिल्वर मेडल (कुश्ती 57 KG)
बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 68 KG)
मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 125 KG)
प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक)
अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG)
रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG)
सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)
अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक)
एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)
अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप)
अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो)
निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
अचंत और जी. साथियान- सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस)
सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश)
किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन)
महिला टीम- सिल्वर मेडल (क्रिकेट)
गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
सागर अहलावत- सिल्वर मेडल (बॉक्सिंग)

ये भी पढ़ें : CWG 2022: हॉकी में भारतीय महिला टीम को शूटआउट के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हाराया, हिमा दासा का भी गोल्ड जीतने का टूटा सपना

Tags

Share this story